आज इस आर्केटिकल के अंदर हम देखने वाले है की नरेगा जॉब कार्ड यानी की लेबर कार्ड को हमे कैसे डाउंलोड करना है। आज की डेट में ये जो कार्ड की डीटेल काफी अहम हो चुकी है क्योंकि इसके बगैर आप प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर जो ग्रामीण क्षेत्र के अंदर अभी आवेदन हो रहे है, अप्लाई नहीं कर पाते हो। तो यहाँ पर जो तरीका आपको बताऊँगा पूरे गांव की लिस्ट निकाल पाओगे। आप अपने जॉब कार्ड की जो डीटेल्स है निकाल कर के आप प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के अंदर अप्लाई कर सकते हो तो पूरा प्रोसेस आपको बताऊंगा ।
read also ….
- IRCTC New Update : IRCTCआधार लिंक कैसे करे
- PM Ujjwala Yojana Registration 2025:फ्री गैस सिलेंडर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
- PM Kisan Samman Nidhi yojana 20th Kist kab aayegi
job card online apply
- सबसे पहले तो आपको अपना जो ब्राउज़र है वो ओपेन करना है और यहाँ पर आप सभी को सर्च करना है।
- तो हमने जैसे ही सर्च किया है तो महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार योजना की जो ऑफिसियल वेबसाइट है आ जाएगी।
- अब यहाँ पर आप सभी को क्या करना है? पंचायत का जो आइकन दिखता है, इसपे ही क्लिक करना है।
- जैसे हमने क्लिक किया है तो हमारे सामने नरेगा डॉट एनआइसी डॉट इन जो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट है आ जाएगी।
- अब यहाँ पर आप सभी को डेटा एंट्री का जो ऑप्शन दिखता है इसपे क्लिक करना है और यहाँ पर आप सभी को स्टेट के आइकॉन पे क्लिक करना है।
- इसके बाद में आप सभी के सामने स्टेट की एक पूरी लिस्ट आ जाएगी।
- अब यहाँ पर आपको सेलेक्शन करना है की आप किस स्टेट से हो, जैसे की हमने यहाँ पर सेलेक्शन किया।
- मैं उत्तर प्रदेश से हूँ अभी यहाँ पर इस पोर्टल पर ये एक चीज़ मैंने देखी की हर बार जब आप क्लिक करते हो तो सेलेक्ट करने के लिए एक डिफरेंट पोर्टल पे पहुँच जाते हो।
- तो यहाँ पर अब आपको क्या करना है? अपना जो डिस्ट्रिक्ट है वो सेलेक्ट करना है। जैसे हमने क्लिक किया है तो आप फिर से ये जो पेज है रीलोड होगा और हम यहाँ पर ब्लॉक सेलेक्शन के पेज पर आ जाएंगे।
- अब उस डिस्ट्रिक्ट के अंदर जीतने भी ब्लॉक होंगे, उनके नेम आ जाएंगे, तो आप जीस भी ब्लॉक से हो आपको अपना ब्लॉक सेलेक्शन करना है।
- इसके बाद में पंचायत का सेलेक्शन का जो ऑप्शन है वो आ जायेगा।
- यहाँ पर आप सभी की जो भी ग्राम सभा है, इस लिस्ट में से चूस करना है।
- तो जैसे हमने सेलेक्ट किया है तो अब आप देखोगे की हमारे सामने कई सारे ऑप्शन आ चूके हैं।
जॉब कार्ड ऑनलाइन प्रिंट कैसे करे
अब जैसे की इस आर्केटिकल के अंदर हम देखने वाले हैं की जॉब कार्ड की जो डीटेल्स हैं जॉब कार्ड हमें कैसे प्रिंट करना है? तो इसमें एक ऑप्शन आपको मिलेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन के नीचे ही जॉब कार्ड एम्प्लॉयमेंट रजिस्टर का इसपे क्लिक करोगे तो अब आप सभी के सामने जॉब कार्ड की एक पूरी लिस्ट आ जाती है।
- उस ग्राम पंचायत के अंदर जीतने भी जॉब कार्ड हैं। यहाँ पर पूरी एक लिस्ट आप देख सकते हो अब यहाँ पर आपको करना क्या है? इस लिस्ट के अंदर आपको अपना जो नेम है, ब्राउज़ करना है और आपको अपने नेम के आइकॉन के आगे जो ब्लू कलर का नंबर मेन्शन किया गया है उस नंबर पे क्लिक करना है तो यहाँ पर जैसे मैंने क्लिक किया है तो अब आप देखोगे की यहाँ पर परिवार के जो भी अन्य सदस्य हैं।
- यहाँ पर जो भी हाउसहोल्ड है, उसकी जो कंप्लीट डीटेल है, यहाँ पर दिखाई गई है यहाँ पर आपका जो नेम है, फादर का नेम क्या है? आपकी एज क्या है? ये कंप्लीट आप डीटेल देख सकते हो।
- यहाँ पर आप सभी का जो जॉब कार्ड नंबर है वो भी इसपे मेन्शन किया गया है। तो अगर आपके पास में पेपर वाला जॉब कार्ड है। तो उसपे जो नंबर है वो सही तरीके से मेन्शन नहीं होता तो यही आपको जो नंबर है।
- अगर आप आवास के लिए अप्लाई कर रहे हो तो आपको एंटर करना है। यहाँ पर एक चीज़ ध्यान रखना है की ये जो नंबर है जब भी आप आवास के लिए एंटर करते हो तो जीस तरीके से इसमें माइनस लगे हुए है सेम वैसे ही नंबर को आपको एंटर करना होता है।
- नीचे की तरफ आप देखोगे तो यहाँ पर परिवार के जीतने भी अन्य सदस्य हैं।
- उनके जो नाम है कब जोड़े गए हैं, किस ड्यूरेशॅन में उन्होंने काम किया, कितने दिन वर्क किया है, नरेगा के अंदर वो भी यहाँ पर मेन्शन्ड आपको मिल जाता है।
- अब अगर आपको ये जो जॉब कार्ड है इसका प्रिंट लेना है तो प्रिंट के आइकॉन पे क्लिक करोगे।
- तो ये जो है प्रिंट आउट आप निकाल सकते हो उसको सेव कर सकते हो, अपने पास में किसी को भी शेयर कर सकते हो।
- अभी जैसे की इन लोगों को आवास का बेनिफिट मिल रहा है तो अगर आपको आवास योजना का बेनिफिट लेना है तो आप अप्लाई कर सकते हो।
- तो देखा आपने इस तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर जो सरकार की तरफ से घर बनाने के लिए ₹1,20,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
- इनके अंदर अप्लाई कर सकते हैं। इस योजना का जो बेनिफिट है, हम ले सकते हैं।
नरेगा जॉब कार्ड की नई लिस्ट जारी
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को महात्मा गाँधी रास्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा के तहत लिस्ट जारी किया गया है |तो इस तरह से जो भी उम्मीदवार इस योजना के जरिये से अपना जॉब कार्ड बनवाना चाहते है और आवेदन जमा कर चुके है अब ऑनलाइन तरीके के माध्यम से सूचि में अपना नाम चेक कर सकते है |
मनरेगा योजना के तहत अब नरेगा जॉब कार्ड की सूचि को घोषित किया जा चूका है |लिस्ट में जिनका नाम दर्ज किये गए है इन सभी आवेदकों को जॉब कार्ड प्रदान किया जायेगा |इस तरह जॉब कार्ड बनवाने के बाद 100 दिनों तक सरकार कि तरफ से लाभार्थी को रोजगार कि गारंटी मिलती है |
तो नरेगा जॉब कार्ड से सम्न्धित अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जा चूका है ,जिन आवेदकों का नाम जॉब सूचि में दर्ज किया गया है या नहीं तो लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा |इस प्रकार आप सभी अपना नाम लिस्ट में अवश्य चेक करे ,जिससे आप लाभ मिल सके