तत्काल रेल टिकेट को बुक करने को ले करके गवर्नमेंट की तरफ से दो बड़े सख्त कदम उठाए गए है जिसमे की अब आपको तत्काल रेल टिकेट को बुक करने के लिए ओह टी पी से करना होगा तभी आप अपना एक कन्फर्म रेल टिकेट बुक कर पाओगे। अभी जो ओह टी पी ऐथनिकेशन है 15 जुलाई 2025 से स्टार्ट होने वाला है। लेकिन इससे पहले आई आर सीटी सी ने अपने पोर्टल पर कई सारे ऐसे मेजर चेंजस किए है। अब आपको एक चाहे नॉर्मल टिकेट को बुक करना हो या फिर तत्काल रेल टिकेट को बुक करना हो तो आपकी जो आई आर सीटी सी की आइडी यानी की अपना जो प्रोफाइल है उसके साथ में अपने आधार को आपको लिंक करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हो तो 1 जुलाई 2025 के बाद में कोई भी ऐसी आइडी जिसके साथ में आधार नहीं जुड़ा है तो वो कोई भी टिकेट बुक नहीं कर पाएगा। चाहे नॉर्मल ही टिकेट क्यों ना बुक करो तो आज हम सभी इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको यही बताने वाला हूँ किस तरीके से आप आई सीटी सी की आइडी के साथ में अपना जो आधार है उसको लिंक करोगे। किस तरीके से पैसेंजर का आधार ऐड किया जायेगा? कैसे अब तत्काल टिकेट बुकिंग काम करने वाला है? उसके बारे में भी हम बात करने वाले है।
किस तरीके से आप आई सीटी सी की आइडी के साथ में अपना जो आधार है उसको लिंक करोगे।
- अब यहाँ पर आपको प्ले स्टोर पे आना है और यहाँ पर आई आर सीटी सी की जो मोबाइल ऐप्लिकेशॅन है इसे डाउंलोड कर लेना है।
- इस ऐप्लिकेशॅन के जरिए आधार को जोड़ना काफी आसान होता है तो हमने यहाँ पर ओपेन के ऑप्शन पे क्लिक किया है।
- लॉगिन की टाइप पे क्लिक करेंगे यहाँ पर आई आर सीटी सी की जो आइडी है आपको यहाँ पर एंटर करना है जो पासवर्ड आपने क्रियेट किया है, दर्ज करना है।
- आप चाहो तो ओह टी पी वाला ऑप्शन भी यूज़ करके लॉगिन कर सकते हो।
- इन केस अगर आप इसका पासवर्ड भूल चूके हो, आपको आधार को जोड़ना है तो इसके लिए फर्गेट डीटेल वाला ऑप्शन दिया गया जिसपे क्लिक करके आप अपनी यूज़र आइडी या फिर पासवर्ड को फर्गेट कर सकते हो।
- इसी के साथ में रजिस्टर्ड यूज़र का भी ऑप्शन यहाँ पर दिया गया तो इन केस अगर आपने अभी तक आई सीटी सी की आइडी नहीं क्रियेट करि है, आपको एक नई क्रियेट करना है, तो रजिस्टर्ड यूज़र के ऑप्शन पे क्लिक करके आप अपनी एक नई आइडी क्रियेट कर सकते हो।
- हमने यहाँ पर लॉगिन कर लिया है। अब लॉगिन होने के बाद में आप सभी के सामने डॅशबोर्ड कुछ इस तरीके का आएगा।
- अब यहाँ पर ट्रैन टिकेट को अगर बुक करना है तो आप कर सकते हो लेकिन हम जैसे की अभी देखने वाले है आधार को हमें कैसे जोड़ना है?
- यहाँ पर नीचे की तरफ आप देखोगे की जहा पर होम अकाउन्ट्स सॉफ्ट ट्रांसक्शन का जो ऑप्शन दिया गया है, इसी में अकाउन्ट वाला जो सेक्शन दिया गया है इसपे हम क्लिक करेंगे।
- अब यहाँ पर कई सारे ऑप्शन आते है। मैं प्रोफाइल, आर सीटी सी वॉलेट और यहाँ पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा।
- एथनिकेट यूज़र वाला तो हमें इस वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है।
- अब जैसे हमने इसपे क्लिक किया है तो यहाँ पर एथनिकेट करने के लिए दो मेथॅड यहाँ पर दिए गए है।
- इसमें आप चाहो तो पैन कार्ड यूज़ कर सकते हो या फिर आधार कार्ड को यूज़ करके अपना जो एथनिकेशन है वो कर सकते हो।
- तो हमने यहाँ पर आधार कार्ड वाला जो ऑप्शन है वो सेलेक्ट किया है।
- नेक्स्ट जो पे आएगा कुछ इस तरीके का आएगा जहाँ पर आपका जो नाम है डेट ऑफ़ बर्थ है, पहले से मेन्शन है यहाँ पर आप सभी को अपना जो आधार नंबर है एंटर करने के लिए बोला जाएगा।
- आप चाहो तो अपनी वर्चुअल आइडी भी एंटर कर सकते हो। आधार कार्ड की। लेकिन यहाँ पर ध्यान ये रखना है की आपका जो नेम यहाँ पर दिखाया गया है या फिर आपकी जो डेटा बर्थ दिखाई गई मेल फीमेल जो जेंडर यहाँ पर दिखाया गया ये आपके आधार कार्ड से मैच कर रहा हो।
- इन में अगर कोई चेंजस है तो पहले जा करके आपको अपना जो नेम है उसमें चेंजस कर लेना है या फिर डेटा बर्थ। अगर आपको चेंज करना है तो प्रोफाइल के सेक्शन में जा करके इसको चेंजस आप कर सकते हो।
- मेरे केस में सारी चीज़ सही है। हम अपना जो आधार नंबर है दर्ज करेंगे आई कॅनफर्म्ड दट की ऑप्शन पे क्लिक करेंगे जेनेरेट ओह टी पी वाले ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो हमारे मोबाइल फ़ोन पर एक आधार के तरफ से ओह टी पी आएगा ये ऑथनिकेशन करने के लिए तो आपके आधार से आपका जो मोबाइल नंबर है वो लिंक होना चाहिए।
- अगर लिंक नहीं है तो उसको भी आधार सेंटर जा करके आप जुड़वा सकते हो। तो हमने यहाँ पर एंटर कर दिया।
- अपडेट के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो इस तरीके से आप देखोगे की आधार ऑथनिकेशन हमने सक्सेस्स्फुल्ली यहाँ पर कंप्लीट कर लिया है।
किस तरीके से पैसेंजर का आधार ऐड किया जायेगा?
- अब आधार होने के बाद में जैसे की गवर्नमेंट की तरफ से कहा गया है, जो लोग भी आधार ऑथनिकेशन नहीं करेंगे तो 1 जुलाई के बाद में वो आई आर सीटी सी की मोबाइल ऐप्लिकेशैन या फिर वेब पोर्टल को यूज़ नहीं कर पाएंगे।
- यहाँ पर आपका जो आधार है वो हो चुका है। अब आपको एक तरीके से और भी अपग्रेडेशन यहाँ पर मिल चुका है जैसे की आप देखोगे की इस अकाउन्ट के जरिये आप एक महीने के अंदर 24 टिकेट यानी की 24 पीएन आर निकाल सकते हो। पहले क्या होता था की 12 टिकेट ही आप बुक कर पाते थे। और इसी के साथ में आई आर सीटी सी का जो इ वॉलेट है उसे भी आप यूज़ कर सकते हो।
- यहाँ पर ओके के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे।
- अब दुबारा से हम इसी सेक्शन में आते है। एक बार वेरीफाई कर लेते है की हमारा जो आधार है वो हुआ है या नहीं हुआ है।
- तो अथनिकेट यूज़र के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे, तो आप यहाँ पर देखोगे की हमारा जो आधार कार्ड है वो हमारी इस आइडी के साथ में इंटिग्रेट हो चुका है।
- हमारा जो अथनिकेशन है वो सक्सेस्स्फुल्ली हो चुका है कभी भी आपको दुबारा से अथनिकेशन करना है तो रे वेरीफाई यहाँ पर कर सकते हो।
- अभी यहाँ पर आधार वेरिफिकेशन करने के बाद में आप सभी को क्या करना है कि परिवार के जो भी अन्य सदस्य है जो यात्रा करने वाले है, उनके भी नाम आपको यहाँ पर ऐड कर लेना है?
- उनके आधार भी यहाँ पर अथनिकेट कर लेना है जिससे होगा ये की जब भी आप टिकेट को बुक करोगे तत्काल की जो विंडो है, जब ओपेन होती है तो आपका जो समय है वो काफी बचने वाला है।
- तो यहाँ पर मैं मास्टर लिस्ट के ऑप्शन पे क्लिक करोगे तो आपका जो नाम है प्रोफाइल आइडी के अकॉर्डिंग यहाँ पर आटोमेटिक आ जाएगा।
पैसेंजर के तौर पर अब हमें क्या करना है?
- पैसेंजर के तौर पर अब हमें क्या करना है? परिवार के जो भी लोग अन्य है, जैसे की आपके फ्रेन्ड है, जो यात्रा करने वाले है तो ऐड पैसेंजर के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
- जब आप टिकेट को बुक करते हो, जीस तरीके से पैसेंजर को ऐड करते हो उसी तरीके का यहाँ पर भी सेक्शन आ जाएगा।
- जहाँ पर आप सभी को सबसे पहले तो सेलेक्शन करना है, नॉर्मल या फिर कोई डिसएबल पर्सन है तो यहाँ पर सेलेक्शन कर सकते हो।
- मेरे केस में हमने नॉर्मल वाले ऑप्शन पे क्लिक किया है।
कैसे अब तत्काल टिकेट बुकिंग काम करने वाला है?
- यहाँ पर उनका जो नाम है दर्ज करेंगे। डेट ऑफ़ बर्थ जो भी है, दर्ज करेंगे। जो भी जेंडर है सेलेक्शन करना है।
- इसके बाद में अगला ऑप्शन मिलता है बर्थ परेफरेंस का तो यहाँ पर आप लोअर मिडिल, अपर विंडो सीट चाहिए तो यहाँ पर आप पहले से ही सेलेक्ट कर सकते हो तो अवेलेबिलिटी होगी तो यहाँ पर आपको इस कैटेगरी की जो सीट है वो मिल जाएगी।
- मील परेफरेंस के सेक्शन में आना है। आप अपना जो मील है वो भी पहले से ही यहाँ पर डिसैड कर सकते हो।
- वेज खाते हो, नॉन वेज खाते हो, यहाँ पर आपको सेलेक्शन करना है।
- आइडी कार्ड टाइप के सेक्शन में आना है। यहाँ पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे। ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, गवर्नमेंट आइडी कार्ड यहाँ पर आपको आधार कार्ड वाला ऑप्शन मिलेगा।
- हमें इसी को सेलेक्शन करना है। अपना जो आधार नंबर यहाँ पर दर्ज करना है और ऐड पैसेंजर के ऑप्शन पे क्लिक करना है। यहाँ पर पैसेंजर की जो डीटेल है, आधार के अकॉर्डिंग यहाँ पर आप देखोगे की वेरीफाई हो चूके है।
- वेरिफ़िएड का जो मैसेज है वो आ चुका है।
- इसी तरीके से परिवार के जो भी सदस्य अगर पहले से कोई ऐड है तो एडिट के ऑप्शन पे क्लिक करके आप उनके प्रोफाइल के सेक्शन में जा करके अपना जो आधार है, इसको अपडेट कर सकते हो तो इस तरीके से हमने अपनी आइडी के साथ में अपना जो आधार है वो सक्सेस्फुल्ली यहाँ पर ऐड कर लिया है।
- आधार ऑथनिकेशन करने के बाद में आपकी जो आइडी है अब इनएक्टिव नहीं होगी।
- आप बिना किसी परेशानी इस आइडी के साथ में अपने जो टिकेट है वो फ्यूचर के अंदर बुक कर सकते हो।
- आप चाहे मोबाइल ऐप्लिकेशॅन यूज़ करो या फिर इसका वेब पोर्टल यूज़ कर सकते हो। अब यहाँ पर एक चीज़ बता देता हूँ की अभी गवर्नमेंट की तरफ से ऐसे रूल बनाए गए है की एक इंडीविजुअल को टिकेट अगर बुक करना है, उसको तत्काल रेल टिकेट मिल पाए। पहले क्या होता था की जो ट्रैवेल एजेंट होते थे उनके पास में कई सारे सॉफ्टवेयर होते थे, उससे वो जो टिकेट है वो जल्दी से निकाल लेते थे।
read also
- PM Ujjwala Yojana Registration 2025:फ्री गैस सिलेंडर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
- PM Kisan Samman Nidhi yojana 20th Kist kab aayegi
- लेकिन इस बार गवर्नमेंट ने ये किया है की पहले के 30 मिनट तक ट्रैवेल एजेंट को पोर्टल का जो अक्सेस है वो नहीं होगा।
- वो जो है अपनी आइडी से टिकेट नहीं बुक कर पाएंगे। यहाँ पर एसी क्लास की जो टिकेट है 10:00 बजे से ले करके 10:30 बजे तक इसकी जो विंडो है वो ओपेन होगी। नॉन एसी क्लास की जो टिकेट है वो 11:00 बजे से ले करके 11:30 बजे तक के लिए टिकेट की जो विंडो है वो ओपेन होगी।
- लेकिन इस बीच में पहले के जो 30 मिनट है उस टाइम में जो ट्रैवेल एजेंट है वो पोर्टल को अक्सेस नहीं कर पायेगा तो इसलिए आपको एक बेहतर समय मिल जायेगा।
- ओह टी पी डालने के लिए ऑथनिकेशन करने के लिए और ये जो सिस्टम है इसीलिए गवर्नमेंट ने लागू किया है की जो ट्रैवेल एजेंट फेक आइडी बना करके तत्काल रेट टिकेट को बुक करके महंगे दामों पे बेचते थे उसपे विराम लग सके तो देखा आपने?
- कंप्लीट प्रोसेस इस तरीके से हम अपनी प्रोफाइल आइडी के साथ में अपना जो आधार है, इसको जोड़ सकते है।
- अब यहाँ पर आधार होने के बाद में आप सभी लोग फ्यूचर के अंदर जब भी टिकेट को बुक करोगे तो क्या तत्काल बुक करो? नॉर्मल टिकेट बुक करो तो आपको एक तरीके से काफी सहूलियत मिल जाती है और यहाँ पर पीएन आर भी आप ज्यादा बुक कर सकते हो।
Read More
- PM Awas Yojana 2025:नई लाभार्थी सूची जारी
- shauchalay online gramin:शौचालय के लिए न्यू प्रोसेस ऑनलाइन
- अगर आप ज्यादा यात्रा करते हो तो बिना आधार ऑथनिकेशन के केवल 12 पीएन आर आप बुक कर पाते हो। लेकिन अभी आप 24 टिकेट आप एक महीने के अंदर बुक कर पाओगे तो ये भी फैसिलिटीज आपको मिल जाती है और यहाँ पर परिवार के जीतने भी सदस्य है।
- इनको भी आप पहले से ऐड करके रख सकते हो जिससे की जब भी आप यात्रा करने वाले हो तो वहाँ पर आपको नाम पहले से ही शो हो जाएंगे। सभी के आधार पहले से आपने जोड़ कर रखे होंगे।
- तो तत्काल रेल टिकेट बुकिंग के अंदर जो समय आपका जाया हो जाता है, जो काफी कीमती होता है वो एक तरीके से काफी कम कर सकते हो।
- अभी एक सवाल लोगों के मन में आता है की आप ओह टी पी से अथनिकेशन सारे ही पैसेंजर के साथ में होने वाला है तो देखो ऐसा नहीं है।
- केवल एक पैसेंजर के साथ में ओह टी पी एथनिकेशन होगा, जो मेन पैसेंजर होगा।
- जिसके नाम से प्रोफाइल आइडी बनी होगी। बाकी लोगों को यहाँ पर ऑथनिकेशन करने की जरूरत नहीं है।
- लेकिन तत्काल रेल टिकेट के अंदर ऑथनिकेशन किया जाएगा।
- नॉर्मल टिकेट के अंदर कोई भी ऑथनिकेशन अभी नहीं होगा, लेकिन प्रोफाइल आइडी के साथ में आपका आधार जुड़ा होना चाहिए तभी आप टिकेट को बुक कर पाओगे।