बिहार के साथ साथ अन्य राज्यों के छात्रो का इंतजार ख़त्म होने वाला है …
Bihar Tre 4.0 Bharti 2025:बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है bpsc tre 4.0 जिसमे सरकार की तरफ से 90 हजार पदों को भरने कि बात सामने आ रही है |अध्यापक बनने के लिए जो भी छात्र तैयारी कर रहे थे वह तैयारी में तेजी लाये क्योकी bpsc tre 4.0 का नोटिफिकेशन कभीं भी आ सकता है |
Bihar Tre 4.0 Bharti 2025
दोस्तों अगर आप बीपी एससी 4.0 की तैयारी कर रहे हो तो एक बड़ी बात है कि बीपी एससी 4.0 क्या आ रहा है? हाँ यहाँ हजारों की संख्या में सीटें हैं तो अभी बात करते हैं टी आरई 3.0 के बाद जो 4.0 है उसके 4.0 के रास्ते बिल्कुल खुल गए हैं। और सिंपल सा कॉन्सेप्ट ये है क्या कॉन्सेप्ट है? इस भर्ती का कॉन्सेप्ट ये है कि इनका ये कहना है कि भाई देखो इस बार भर्ती में जो है ना, इस तरह थोड़ा सा विषय बढ़ के रहेगा और इस तरह उससे पहले ये बड़ी बात है कि 90,000 शिक्षक पद रहेंगे यानी अगर आप शिक्षकों की बात कर रहे हो, जो पद है वो कितने हैं? वो 90 हजार रहेंगे और जो पुरानी भर्ती में बचे हुए पद हैं वो भी इन में शामिल है। बिहार में लगे हैं चुनाव और फॉर्म देंगे ये जून में तो मैं ये मान लेता हूँ कि जून ये लास्ट में देंगे। ये कह रहे हैं पर ये जून लास्ट में नहीं पर ये जुलाई की बात अगर हम कर ले तो थोड़ा सा हम ये मान लेते हैं कि हाँ, जुलाई में ये प्रोसेसर को शुरू कर सकते हैं। हम जून तो नहीं मान सकते पर जुलाई के लास्ट तक की हम बात करते हैं। जुलाई बिल्कुल एंड आ जाएगा। तब ये मुझे लगता है जहा पर की ये अपने नोटिफिकेशन की बात करेंगे
Bihar Tre 4.0 Bharti 2025 में ही आवेदन
अभी इन्होंने सीटों का जो है लिया है और वहाँ से मंगाया परीक्षा की बात ये कर रहे हैं की भाई अगस्त में जो है ये परीक्षा कराएंगे तो ये अगस्त की बात करें तो एक से दो महीने और आगे जोड़ लीजिएगा। उससे पहले ये यहाँ पर आज की जो कटिंग न्यूज़ का आपने देखी कि जून से आवेदन है, अगस्त में परीक्षा है और संभव है सितंबर तक यानी ये इनका मानना है कि जो अक्टूबर और नवंबर का जो टाइम है वो हम पूरी तरह से बच्चों को रिजल्ट देंगे? नियुक्ति पत्र थमा देंगे। ये बात इनकी है अगर ये कहा जाए कि थ्री पॉइंट में समझे भर्ती अब इसमें जो लेवल की बात करी गई, देखो सिंपल सी चीज़ है कि कहा गया है कि भाई लेवल इस बार ज्यादा कठिन रहेगा। अगर आप हिंदी की बात करते हो तो क्या है? ये थोड़ा नहीं ज्यादा टफ रहेगा। भाषा में जो इंग्लिश वाला भाषा है, ये भी टफ रहेगा। ठीक है ना अब बात अगर हम पहले करले, पहले क्या करले एस्टेट ऑर सीटेड एस्टेट ऑर सीटेड की बात, हो जाती फिर की बात। देखो सिंपल सी चीज़ है की अपेरिंग वाले को यहाँ पर जिनका सत्र पूरा नहीं हुआ है उनको यहाँ पर ले लेना चाहिए। मतलब वो चाहते है की भाई हम भी शामिल हो जाए तो क्या दिक्कत है? सबसे बड़ी बात ये है की हम भी आपके साथ खड़े हुए है की एस्टेट का होना बहुत जरूरी है और सीटेट का होना बहुत जरूरी है। बीपी एससी 4.0 जब भी आप देखोगे तो इनमे से एस्टेट परीक्षा 19 9.99% आपकी हो जाएगी। सिंपल सी बात समझो क्योंकि एस्टेट परीक्षा बीपी एससी। क्योंकि बिहार में चुनाव लगा है और ये एस्टेट परीक्षा अब समय तो बचा नहीं है। अब आप सर ये जुलाई में दे देंगे। देखो जून में दे देंगे तो यार सिंपल सी चीज़ एक चीज़ समझो की अगर ये नहीं देंगे बीपी एससी 4.0 से पहले अगर एस्टेट नहीं देंगे तो फिर दिक्कत वाली बात है।
Bihar Tre 4.0 होना तय
इनके ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। एस्टेट परीक्षा तो इन्हें लेनी ही पड़ेगी। साथ ही साथ जो सीटेट सीटेट की बात करें। जो ऑदर स्टेट में बैठे हुए हैं, उनके लिए तो एक सिंपल सी चीज़ है की वो सीटेट से ही जा पाएंगे। तो सीटेट वाला जो है एक बड़ा ही क्या है, असमंजस वाली स्थिति है । अभी ये जुलाई वाला और डिसेंबर के बीच में परीक्षा अगर ये करा लेते हैं, करा लेते हैं तो ये बहुत बड़ी बात है। तो फिलहाल अगर मैं बात करूँ तो पेपर का जो लेवल होगा यानी बीपी एससी 4.0 में वो पीपी एससी का यानी जो बीपी एससी का भाषा का प्रश्न पत्र होगा। मैंने बताया ये कठिन होगा, टफ होगा और। पहले के मुकाबले बोला है कि इस बार जो है कठिन पेपर हम लेंगे ठीक है ये बात ध्यान में रखना है। ये चीजें बहुत अच्छी तरह से याद रखना है। इस 90,000 शिक्षक भर्ती में पिछले 22,000 पदों को और शामिल करने की बात कह दी गई है।
Bihar Tre 4.0 Bharti 2025 की तैयारी जारी रखे
इस बार आपके पास चान्सेस बहुत अच्छे है। क्या चान्सेस बहुत अच्छे है। इन्होंने ये कहा है की भाई देखो क्या है चान्सेस इन्होंने ये कहा है कि देखो पद। अब उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से लेकर जो भी है कम से कम वहाँ शिक्षक भर्ती नहीं है तो यहाँ तो आपको देखने को मिल रही है। पद अगर आपकी बात कर लेते हैं तो 90,000 प्लस पद आपको देखने को मिलेंगे। 90,000 पद अगर देखने को मिलेंगे तो उससे पहले क्या है? उससे पहले जो बच्चे में है या बच्चे जो एस्टेट ऑर सीटेड देना चाहते हैं। एस्टेट और सीतेड की बात अगर हम कर रहे हैं तो एस्टेट और सीतेड जो है एस्टेट तो मुझे ये लगता है हम लोग आवाज उठा लेंगे तो 19 जो है 99% आपको देखने को मिल जाएगा पर क्या है? पर क्या है? थोड़ा सा ये डिले करें 4.0 को तभी यहाँ पर ये पॉसिबल है। पर ये एस्टेट उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि एस्टेट जैसे यु पी में अगर सुपरटेट कराएँगे तो यु पी पहले वो लेकर आएँगे। ठीक है ना तो यहाँ एस्टेट अब इसकी असमंजस वाली स्थिति है कि भाई जुलाई वाला जो पार्ट है और दिसंबर वाला पार्ट है इसके इसमें ना इसमें कराओ, ना इसमें कराओ, इसके मिड में करा लो और कम से कम इतनी तेजी से करा लो। जो कहीं ना कहीं बच्चे इन 90,000 पदों में शिक्षक भर्ती में शामिल हो जाए।
Bihar Tre 4.0 Bharti 2025 सरकारी नौकरी पक्की ब्ब्च्मं`
बात को समझ गए ना तो यहाँ दोनों बहुत महत्वपूर्ण एग्ज़ैम है। एक तो बिहार में बैठे बच्चे और एक तो बैठे सीटेट ठीक है ना? सीटेट वाले जो बच्चे, बच्चे, ऑदर स्टेट वाले जो बच्चे आसानी से शामिल हो जाते हैं या सीटेट वाला कोई भी बच्चा हो, चाहे बिहार का हो या ऑदर स्टेट का हो। तो फ़िलहाल ये बात है कि हाँ इस बार जो है टी आरई 4.0 आ रहा है और इस साल के अंतंत ये सितंबर में बता रहे युक्ति पत्र दे देंगे। है ना? सितंबर में रिसाल्ट जारी कर देंगे। पर हम ये कहते हैं कि ऑक्टोबर नवंबर जो अगला साल आ रहा है यानी ये साल का जो लास्ट वाला जो प्रहर है उस अंतिम महीने तक आपके हाथ में नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। यानी एक सरकारी नौकरी आपके यहाँ होगी। तो इस बार क्या है? भर्ती को हाथ से नहीं जाने देना है, भर्ती को हाथ से नहीं जाने देना है।