PM Kisan Former Registry: एक नई फॉर्मल रजिस्ट्री हमें कैसे करना है अगर आप एक किसान हो आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंदर साल के 6000 जो दो ₹2000 की किस्त सरकार की तरफ से दी जाती है उसका फायदा आपको मिलता है या फिर आप इसका बेनिफिट लेना चाहते हो, एक नया आवेदन देना चाहते हो? तो ऐसे में अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास में फॉर्मल रजिस्ट्री का होना काफी जरूरी है क्योंकि पीएम किसान पोर्टल पर अगर आप जाओगे तो अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का बेनिफिट लेना है तो आपके पास में अब फॉर्मल रजिस्ट्री होना चाहिए। और भी कई सारे कामों में इसकी जरूरत पड़ेगी। आगे के फ्यूचर के जो भी सरकारी योजनाएं आएंगी, किसानों के लिए उनका बेनिफिट लेने के लिए इसकी जरूरत पड़ने वाली है तो आपको पूरा प्रोसेस दिखाऊंगा। कैसे आपको फॉर्मल रजिस्ट्री करना है? उसके बाद में कैसे आपको पीएम किसान का फॉर्म फील करना है|

PM Kisan Former Registry
- सबसे पहले तो आपको सर्च करना है, पीएम किसान तो जैसे की हमने सर्च किया है तो यहाँ पर हमारे सामने इसकी जो ऑफिसियल वेबसाइट है आ जाएगी।
- अब इसके बाद में यहाँ पर जैसे की हमें एक नए किसान का रजिस्ट्रेशन करना है तो नीचे की तरफ फॉर्मर कार्नर के सेक्शन में आना है और यहाँ पर न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन एक ऑप्शन दिखेगा तो हम इसी ऑप्शन पे क्लिक करेंगे।
- इसके बाद में अपना आधार नंबर अगर हम एंटर करेंगे, अपना मोबाइल नंबर यहाँ पर फील करेंगे।
- एक चीज़ ध्यान रखना है की मोबाइल नंबर यूनिक होना चाहिए।
- अगर आपको पीएम किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना है, इसके बाद में आपको अपनी जो स्टेट है सेलेक्शन करना है। यहाँ पर कैप्चर कोड जो दिखाया गया है ये सेम यहाँ पर आपको एंटर करना है
- गेट ओह टी पी की टॅब पे क्लिक करना है। तो यहाँ पर जैसे की आप देखोगे की ओह टी पी के ऑप्शन पे हमने क्लिक किया है तो यहाँ पर ओह टी पी जाने से पहले ही हमें एक एरर मैसेज आ चुका है, जो की आप देखोगे की यहाँ पर मैसेज आया है युअर फॉर्मर आइडी नॉट जनरेटेड, प्लीज़ जेनेरेट युअर फॉर्मर आइडी स्टेट पोर्टल।
Former Registry का फॉर्म कैसे भरे –
- यहाँ पर आपको ओके की टाइप पे क्लिक करना है। तो यहाँ पर आप अपने स्टेट के जो फॉर्मल रजिस्ट्री का पोर्टल है उसपे आजाओगे वैसे फॉर्मल रजिस्ट्री के अलग अलग स्टेट गवर्नमेंट ने हर जगह पोर्टल बना रखे तो ये तरीका सबसे आसान है क्योंकि यहाँ पर आप अपनी स्टेट के ही पोर्टल पर रिडाइरेक्ट होते हो तो कोई भी कॅन्फ़्यूज़न यहाँ पर नहीं रहता है।
- अभी यहाँ पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करके एक फॉर्मल रजिस्ट्री नंबर यहाँ पर आपको हासिल करना है। तो सबसे पहले हमें क्या करना है? यहाँ पर लॉगिन आइज़ के सेक्शन में फॉर्मर वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है।
- सबसे पहले तो इस पोर्टल पर हमें अपना यूज़र अकाउन्ट क्रियेट करना है, तो क्रियेट न्यू यूज़र अकाउन्ट के ऑप्शन पे क्लिक करोगे तो यहाँ पर क्रियेट करने के लिए आपसे अभी से आधार नंबर मांगा जाएगा।
- फील करना है। टर्म एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करना है। समिट के ऑप्शन पे क्लिक करना है तो अब आपके फ़ोन पर एक वेरिफिकेशन के लिए ओह टी पी आएगा के तरफ से ये जो डेटा है फेच करने के लिए वेरीफाई के ऑप्शन पे क्लिक करोगे तो ये जो इन्फॉर्मेशन आपकी आटोमेटिक फेच हो करके आ जाती है।
- इसको मैन्युअली आपको एंटर करने की जरूरत नहीं है। आपको अपना जो मोबाइल नंबर है यहाँ पर एंटर करना है।
- जो भी आप इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हो मोबाइल नंबर एंटर करेंगे।
- इसके बाद में यहाँ पर हमारे फ़ोन पर एक ओह टी पी आएगा।
- वेरिफिकेशन के लिए जीसको हम यहाँ पर एंटर करेंगे वेरीफाई के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे।
- मोबाइल नंबर हमारा वेरीफाई हो चुका है, पासवर्ड के सेक्शन में आना है।
- अपनी मर्जी का एक पासवर्ड आपको एंटर कर लेना है। अब यहाँ पर सिक्स से एयठ डिजिट का पासवर्ड आप रख सकते हो।
- उदाहरण मैंने दिखा रखा किस तरीके का पासवर्ड आपको रखना है।
- कन्फर्म के सेक्शन में आना है रिपीट अपना जो पासवर्ड है आपको एंटर कर देना है और क्रियेट मैं अकाउन्ट के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
- तो इस तरीके से आप देखोगे की हमारा जो नया यूज़र अकाउन्ट है यहाँ पर क्रियेट हो चुका है, अकाउन्ट सक्सेस्स्फुल्ली अक्टिवेट हो चुका है, हम क्लोज़ के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो लॉगिन पेज पर दोबारा से हम आ जाएंगे।
- अब यहाँ पर हम फॉर्मर के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे।
- मोबाइल नंबर अपना सिम हम एंटर करेंगे। और ओह टी पी वाला जो ऑप्शन है हम सेलेक्ट कर सकते है या फिर पासवर्ड जो हमने क्रियेट किया है, इसको सेलेक्ट करके हम अपना जो पासवर्ड जो भी हमने रखा था एंटर करेंगे कैप्चर कोड जो दिखाया गया सेम इसको फील करेंगे और लॉगिन के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे।
- तो इस तरीके से आप देखोगे की हम पोर्टल के अंदर लॉगिन हो चूके है। यहाँ पर हमारी जो इन्फॉर्मेशन है वो आप देखोगे की आटोमेटिक रजिस्ट्रेशन पेज से आ चुकी है। हमें रजिस्टर्ड टु फॉर्मर के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
- अब यहाँ पर आप सभी को एक पॉप अप दिखेगा जिसमे की मोबाइल नंबर आप अपडेट करना चाहते हो।
- चेंज करना चाहते हो तो अगर पहले कोई दूसरा मोबाइल नंबर आपने एंटर कर दिया था, आप उसको बदलना चाहते हो तो यहाँ पर अभी भी आपके पास में ऑप्शन है तो मेरे केस में मैं नहीं चाहता हूँ, इसको नहीं करूँगा।
- इसी के साथ में अब आपको फॉर्मल का जो नेम है लोकल लैंगुएज यानी की जैसे की हिंदी के अंदर हमें यहाँ पर नेम को एंटर करना है तो हमने यहाँ पर फील कर दिया है।
- तो यहाँ पर गूगल हिंदी इनपुट कीवर्ड टूल का आप यूज़ कर सकते हो।
- यहाँ पर आप नेम को एंटर करोगे। तो मैन्युअली भी आटोमेटिक ये कॉनवर्ट हो करके आ जाता है। इसके बाद में कास्ट कैटेगरी के सेक्शन में आना है तो यहाँ पर सोशल जो भी कैटेगरी है जनरल ओह बीसी एसटी एसटी यहाँ पर आपको सेलेक्शन करना है।
- फादर का जो नेम है वो भी यहाँ पर आटोमेटिक आधार से ही आ जाता है।
- आपको यहाँ पर हिंदी में जो नेम है उसको एंटर करना है तो यहाँ पर मैन्युअली आप गूगल इनपुट के माध्यम से एंटर कर सकते हो।
- यहाँ पर फोटो भी किसान की जो है आटोमेटिक आ चुकी है। अब आपको इस पेज में नीचे की तरफ आना है।
- आपको अपना जो रेजिडेंशियल एड्रेस है वो यहाँ पर आपको एंटर करना है जिसमे की यहाँ पर आपका जो एड्रेस है।
- सबसे पहले तो इंग्लिश लैंगुएज में यहाँ पर एड्रेस लाइन फर्स्ट के अंदर एंटर करना है। यहाँ पर वही जो एड्रेस है।
- हिंदी लैंगुएज में आपको एंटर कर लेना है। एक यहाँ पर आपको टिक करने का भी ऑप्शन मिलता है।
- इन्सर्ट लेटेस्ट रेजिडेंस डीटेल वाला तो अगर आपका ये जो एड्रेस है इसमें कोई डिफरेंट है।
- चेंजस करना है तो इस ऑप्शन पे क्लिक करके।
- यहाँ पर अपना जो वर्तमान पता है उसको आप एंटर कर सकते हो तो मैन्युअली तरीके से हमने एड्रेस को एंटर कर दिया है। अगर हम इन्सर्ट लेटेस्ट रेजिडेंट डीटेल के ऑप्शन पे क्लिक करते हैं तो आप यहाँ पर देखोगे कि हम अपना डिस्ट्रिक्ट चेंज कर सकते हैं।
- सब डिस्ट्रिक्ट यानी की तहसील चेंज कर सकते हैं। ये सारी इन्फॉर्मेशन एडिट की जा सकती है। केवल स्टेट आपका सेम होना चाहिए। क्योंकि इस योजना के अंदर स्टेट पोर्टल पर आप रजिस्ट्रेशन कर रहे हो तो स्टेट चेंज नहीं किया जा सकता।
- मेरी केस में कोई ऐसे चेंजस की जरूरत है नहीं। मैंने एड्रेस अपना पूरी तरीके से सही से एंटर कर दिया है।
- अब यहाँ पर आप सभी को लैंड ओनरशिप डीटेल का एक ऑप्शन मिलता है।
- अब ये जो सेक्शन है इसके अंदर आपको अपने जमीन की जो डीटेल है वो यहाँ पर आपको एंटर करना है तो सबसे पहले फॉर्मल टाइप ओनर हम यहाँ पर सेलेक्ट चेक करेंगे।
- ऑक्यूपेशॅन डीटेल के में आना है। यहाँ पर ऐग्रिकल्चर और लैंड फार्मर का ऑप्शन मिलता है तो ये जो किसान है खुद की अपनी जमीन पर करते हैं तो यहाँ पर इन दोनों ही ऑप्शन पे हमने टिक कर दिया है। इसके बाद में फिच लैंड डीटेल के ऑप्शन पे क्लिक करना है तो आप सभी के सामने एक पॉपअप आ जाएगा।
- अब यहाँ पर आप सभी को अपना जो डिस्ट्रिक्ट है, इस लिस्ट में से सेलेक्शन कर लेना है।
- सब डिस्ट्रिक्ट यानी की तहसील चूस कर लेना है। अब यहाँ पर ये जो सेक्शन है हम सेलेक्ट कर रहे है। ये सेक्शन यहाँ पर जहाँ पर आपकी जो जमीन है, लोकेटेड है, उसे आपको सेलेक्ट करना है। कई सारे लोग यहाँ पर भी अपने घर का जो पता है उसी की लोकेशन को सेलेक्ट करते है। तो हो सकता है जमीन आपके किसी दूसरे गांव के अंदर हो।
- उस केस में जो गाँव की दूसरी लोकेशन है, उसका जो एड्रेस है, आपको सेलेक्शन करना है तो विलेज का जो नेम है, जो भी है यहाँ पर आपको सेलेक्ट करना है जहाँ पर आपकी जमीन लोकेटेड है।
- इतना जैसे मैंने किया है तो यहाँ पर आप सभी के सामने सर्वे नंबर को एंटर करने का ऑप्शन आता है।
- तो सर्वे नंबर यानी की आपकी जमीन का जो घाटा संख्या है वो आपको यहाँ पर एंटर करना है।
- अब हो सकता आपको ये नंबर ना पता हो तो कैसे आपको निकालना है से ये भी बता देता हूँ। वैसे खतौनी अगर आपके पास में है तो उसपे ये जो डीटेल है आपको मिल जाएगी तो सबसे पहले तो आपको सर्च करना है।
- अपना ब्राउज़र ओपेन करना है तो आपके स्टेट की जो जमीन रिकॉर्ड की जो वेबसाइट है आ जाएगी।
- आपको इसी पेज पे आना है। यहाँ पर रियल टाइम खतौनी नकल देखे इस ऑप्शन पे क्लिक करना है। एक कैप्चर कोड दिखाया जाएगा। इसमें जैसा भी है सेम आपको एंटर कर लेना है सबमिट करना है।
- अब यहाँ पर आपको अपना जो डिस्ट्रिक्ट है यहाँ पर सेलेक्शन करना है। तहसील का जो नाम है चूस करना है और गांव की जो नेम की लिस्ट है, पूरी आ जाती है। आप जीस भी गांव की डीटेल देखना चाहते हो, इस तरीके से स्क्रॉल करके सेलेक्ट कर सकते हो। बाकी यहाँ पे टाइप करने का ऑप्शन भी मिल जाता है।
PM Kisan Former Registry में गाटा संख्या कैसे भरे?
- अब सेलेक्शन करने के बाद में इस तरीके का इंटरफ़ेस आएगा। जहाँ पर खसरा गाटा संख्या खाता संख्या खातेदार के नाम के द्वारा जमीन के रिकॉर्ड निकालने का ऑप्शन मिल जाता है।
- तो यहाँ पर जैसे की गाटा संख्या अगर आपके पास में है तो यहाँ पर ये वाला ऑप्शन सेलेक्ट करोगे।
- खाता संख्या अगर आपके पास में है तो इसे आप सेलेक्ट करोगे तो यहाँ पर उसके जरिये आपकी जो खतौनी है निकल आयेगी।
- कोई भी डीटेल नहीं है तो आप मैन्युअली अपने नाम की जरिये भी डीटेल निकाल सकते हो, तो जैसे की मैंने यहाँ पर खाता नंबर एंटर किया है, अब खोज के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे।
- अब यहाँ पर आपको नंबर देखने को मिलता है। क्या नाम है किसान का? यहाँ पर लिस्ट आ जाएगी।
- आपको अपने आप जो भी नाम है सेलेक्शन करना है और उदधरण देखे के ऑप्शन पे क्लिक करना है तो जैसे आप क्लिक करोगे तो एक कोड आएगा जीसको फील करोगे तो आप सभी के सामने आपकी जो खतौनी है वो डाउंलोड हो जाती है।
- यहाँ पर आप देखोगे की हमारे सामने जीस तरीके की खतौनी हमें तहसील के अंदर मिलती है उसी तरीके की यहाँ पर डिजिटल कॉपीस की डाउंलोड हो चुकी है जिसमे हमारा खाता संख्या, गाटा संख्या यहाँ पर मेन्शन है और यहाँ पर जो सब सर्वे नंबर आप सभी से मांगा जा रहा था वो नंबर यहाँ पर दिखाया गया है।
- तो यहाँ पर ये जो नंबर आपको दिखाया जा रहा है, यही आपका सब सर्वे नंबर है। आप चाहो तो इसे प्रिंट करके फ्यूचर के लिए अपने पास में सुरक्षित करके रख सकते हो।
- हमने सेव कर लिया है अब यहाँ पर अपना जो घाटा संख्या हम एंटर करेंगे, सब सर्वे नंबर यहाँ पर एंटर कर देंगे। सबमिट के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो यहाँ पर जो भी खतौनी के अंदर नेम होंगे, जो भी किसान के ओनर होंगे उनका नाम देखने को मिलेगा। तो जो भी किसान यहाँ पर अप्लाई कर रहा है, जैसे की कोई खाता है तो एक से ज्यादा भी नेम हो सकते है।
- पारिवारिक अगर जमीन है, अगर आप सिंगल मालिक हो तो एक ही नाम यहाँ पर दिखेगा। आपको यहाँ पर सेलेक्शन करना है। यहाँ पर आपको एक ऑप्शन मिलता है मैं नेम इस नॉट देर इन दी लिस्ट ऑफ़ तो ये जो ऑप्शन है उस केस में आपको टिक करना है।
PM Kisan Former Registry पूरा करे –
- अगर आपका जो नेम है यहाँ पर अगर आप डीटेल को फेच करते हो, सबमिट करते हो आपको नहीं देखने को मिलती है तो आप यहाँ पर ये जो ऑप्शन है इसपे टिक करके मैन्युअली अपनी जो डीटेल है एंटर कर सकते हो लेकिन उस केस में आपका जो वेरिफिकेशन है उसको मैन्युअली होता है।
- उसमें थोड़ा सा कार्ड बनने में टाइम लगता है। तो यहाँ पर किसान का जो नाम है, जैसे मैंने सेलेक्शन किया है, तो आप नीचे की तरफ देखोगे तो किसान की जो जमीन है, कितना हेक्टेयर में है जमीन यहाँ पर उसकी जो डीटेल है आ चुकी है। सब सर्वे नंबर भी यहाँ पर आ चुका है।
- अब आपको क्या करना है जहाँ जहाँ पर आपको अपना नाम देखने को मिलता है? आपको यहाँ पर जो टिक करने के ऑप्शन दिए गए हैं इनपे आपको सेलेक्शन करना है? आपको अपनी जितनी भी जमीन है, यहाँ पर सेलेक्शन कर लेना है।
- सबमिट के ऑप्शन पे क्लिक करना है और इसके बाद में यहाँ पर आप देखोगे की हमारी जो जमीन है यहाँ पर ऐड हो चुकी है।
- अब यहाँ पर एक जो गाटा संख्या हमने इस तरीके से ऐड किया है, अगर आपकी जो जमीन है कोई भी और भी है जो यहाँ पर अभी नहीं हुई।
- तो दुबारा से आपको के ऑप्शन पे क्लिक करके सेम प्रोसेसर अपना करके जितनी भी आपकी जमीने है, उस किसान के नाम से जितनी भी जमीने है उनका जो घाटा संख्या है वो यहाँ पर आपको ऐड कर लेना है।
- सारे घाटा संख्या को ऐड करने के बाद में आपको वेरीफाई ऑल लाइन डेटा के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
- तो यहाँ पर हमारी जो जमीन है कितने हेक्टेयर का है? उसका जो रकबा है वो काउंट हो करके आ जाता है। यहाँ पर आप सारी डीटेल देख सकते हो। यहाँ पर पीडीएस, रेशन कार्ड या फिर फैम्ली आइडी का ऑप्शन मिलेगा तो ये ऑप्शन के लिए स्टेट टु स्टेट बेरी करता है। जैसे की उत्तरप्रदेश के अंदर फैम्ली आइडी बनाई जाती है तो यहाँ पर ऑप्शन दिया गया है।
- सेलेक्शन कर सकते हो अगर आपने रजिस्ट्रेशन कराया है। नहीं है तो रेशन कार्ड अगर आपके पास में है तो वो भी आप यहाँ पर दे सकते हो। अगर नहीं है तो ये ऑप्शन आपके लिए मांडेटोरी नहीं है। किसान का जो रजिस्ट्रेशन है ऐसे ही हो जायेगा। फॉर्मल रजिस्ट्री आपकी जेनेरेट हो जाएगी।
- डिपार्टमेंट अप्रूवल के सेक्शन में रेवइन्यू यहाँ पर ऑप्शन मिलेगा।
- इसको सेलेक्शन करना है और फॉर्मल कंसेंट के सेक्शन में इस ऑप्शन पे टिक करना है। सेव के ऑप्शन पे क्लिक करना है। और प्रोसीड टु इ साइन के ऑप्शन पे क्लिक करना है तो हमारे सामने एन हेच डी एल का इ साइन का एक पेज आ जायेगा जिसमे की सबसे पहले आई हियर ब्य ऑथोराइज़्ड के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
- अपना आधार नंबर एंटर करना है सेंड ओह टी पी की टॅब पे क्लिक करना है तो यहाँ पर आप डिजिटल तरीके से अपने जो साइन है वो कर दोगे जिसमे कोई भी फिजिकल डॉक्यूमेंट आपको भेजने की जरूरत नहीं है।
- आपकी जो साइन है यहाँ पर आप डिजिटल तरीके से आप देखोगे की हमारे कंप्लीट हो चूके है। इसी के साथ में आप देखोगे की ये जो फॉर्म है सक्सेस्स्फुल्ली सबमिट हो चुका है। फॉर्मर आइडी का जो एनरोलमेंट नंबर है, वो यहाँ पर जेनेरेट हो करके आ चुका है।
- यहाँ पर डाउंलोड पीडी ऐफ़ के ऑप्शन पे क्लिक करके ये जो रजिस्ट्रेशन हमने किया है, इसकी जो स्लिप है हम डाउंलोड कर सकते है।
PM Kisan Former Registry pdf डाउनलोड करे

- जो भी घाटा संख्या हमने इस पर एंटर करी है, जो भी आधार पर हमारी इन्फॉर्मेशन थी, वो सारी डीटेल यहाँ पर दिखाई गई है। अभी जो पोर्टल है कभी भी दोबारा से अगर आपको फॉर्मल रजिस्ट्री का अपना स्टेटस देखना है। यहाँ पर पे आओगे तो यहाँ पर आपको सारी डीटेल देखने को मिल जाएँगी।
- कोई भी इन्फॉर्मेशन को कभी भी आपको चेंज करना है। अपडेट करना है तो सारे ही ऑप्शन दिए गए है। जैसे की स्टेटस को अगर आपको चेक करना है तो इस ऑप्शन पे क्लिक करोगे तो फॉर्मल रजिस्ट्री करने के बाद में जैसे की यहाँ पर आप देखोगे की जस्ट हमने अभी अप्लाई किया है।
- तो यहाँ पर हमारा जो स्टेटस है वो हो रहा है क्योंकि अभी जस्ट अप्लाई किया है। इसका वेरिफिकेशन इंटरनली टीम के द्वारा किया जाएगा। उसके बाद में हमारी जो फॉर्मर आइडी है, जेनेरेट हो। जाएगी तो देखा आपने ये था कंप्लीट प्रोसेसर इस तरीके से हम एक नए किसान का जो रजिस्ट्रेशन है कर सकते है यहाँ से। फॉर्मल रजिस्ट्री हम कर सकते। है। अभी जो रजिस्ट्रेशन होने के बाद में अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का बेनिफिट। लेना है। तो पोर्टल पर अगर आप जाओगे अप्लाई करने के लिए आधार नंबर एंटर करोगे तो आप सभी के जो फॉर्मल रजिस्ट्री की डीटेल वहाँ पर फाउंड हो जाएंगे।