Ayushman card 2025:New Ayushman Card Kaise Banaye?

Ayushman card 2025:अगर आपको आयुष्मान भारत योजना का हेल्थ कार्ड अभी भी नहीं मिला है तो ये कार्ड बनाना पहले से काफी आसान हो चुका है। अभी आप आधार के जरिये रजिस्टर करके कुछ मिनट के अंदर अपना जो कार्ड है, बना सकते हो और सरकार की तरफ से जो ₹5,00,000 तक का मुफ्त ट्रीटमेंट की जो हर साल दी जाती है, उसका बेनिफिट ले सकते हो। तो इस आर्तिकल के अंदर आपको कार्ड को अप्लाई करके दिखाऊंगा। कार्ड को कैसे डाउंलोड करना है लाइव पूरा प्रोसेस आपको दिखाने वाला हु |

Ayushman card apply

  • सबसे पहले तो आपको प्ले स्टोर पे आना है।app डाउनलोड करे
  • यहाँ पर आपको एक ऐप्लिकेशॅन डाउंलोड करना है जो की आप आयुष्मान ऍप सर्च करोगे तो आपको मिल जाएगी।
  • इसे आपको इंस्टाल कर लेना है तो यहाँ पर हम इस पेज को स्क्रॉल करेंगे।
  • ये जो टर्म एंड कंडीशन्स दिखायेंगे, इनको रीड कर लेना है एक्सेप्ट के ऑप्शन पे क्लिक करना है और इसके बाद में यहाँ पर आप कुछ इस तरीके का इंटरफेस देखोगे।
  • यहाँ पर हम लॉगिन के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे।
  • अब यहाँ पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले तो आप सभी को ऑपरेटर वाले के बजाय बेनिफिशरी वाला जो ऑप्शन है, सेलेक्ट करना है क्योंकि हम खुद एक लाभार्थी हैं तो इसे हम सेलेक्ट करेंगे और और चपच्ह कोड यहाँ पर जो दिखाया गया है ये जैसा है।
  • अगर कैपिटल में कोई चीज़ है तो कैपिटल में स्मॉल में है तो स्मॉल में सेम यहाँ पर आपको एंटर करना है।
  • इसके बाद में यहाँ पर आपको अपना जो मोबाइल नंबर है एंटर करना है और ऑथनिकेशन मोड के सेक्शन में आना है।
  • यहाँ पर मोबाइल ओह टी पी का जो ऑप्शन दिया गया है, इसे हम सेलेक्ट करेंगे। हमारे फ़ोन पर वेरिफिकेशन के लिए एक ओह टी पी आएगा जो की हम यहाँ पर दर्ज करेंगे।
  • कैप्चा कोड सेम फिर से यहाँ पर आपको एंटर करना है और इसके बाद में आप सभी को यहाँ पर लॉगिन के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
  • यहाँ पर पर परमिशन को अलाउ करना है। इसके बाद में आप पब्लिकेशन के डॅशबोर्ड पर आ जाते हो।
  • अब यहाँ पर सबसे पहले तो आपको यहाँ पर सर्च करने का ऑप्शन मिल जाता है जिसमे की आप सभी का अगर नाम, सामाजिक, आर्थिक, जाती जनगणना के अंदर शामिल है तो यहाँ पर आपको सेलेक्शन का ऑप्शन मिल जाता है।
  • इनमे से सेलेक्ट करना है या फिर आप कार्ड होल्डर हो, राशन कार्ड होल्डर हो, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर हो तो ऐसे में यहाँ पर आपको ऑप्शन मिल जाते है।
  • सेलेक्शन करना है। बाकी जैसे की मैं इस आर्केटिकल अंदर आपको बताने वाला हूँ की 70 प्लस जो भी लोग है जिनका बिना किसी डीटेल के मतलब नाम शामिल हो या ना शामिल हो, उनका जो कार्ड है यहाँ से बन जाता है तो यहाँ पर आपको ऑप्शन दिया गया है सीनियर सिटीजन वाला।
  • फिर आपको यहाँ पर सर्च करने की जरूरत नहीं है। आप डाइरेक्टली इस ऑप्शन पे क्लिक करोगे।
  • अब आप सभी के सामने आधार नंबर को एंटर करने का ऑप्शन आएगा तो यहाँ पर आपको अपना जो आधार नंबर है एंटर कर लेना है। यहाँ पर फैम्ली आइडी जरुरी नहीं है।
  • जिनका नाम पहले से शामिल है तो वो यहाँ पर फैम्ली आइडी के जरिये सर्च कर सकते है तो हमने यहाँ पर आधार नंबर एंटर किया है।
  • कोड यहाँ पर बिल करेंगे और इसके बाद में सर्च के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे।
  • हमारे सामने कुछ इस तरीके का मैसेज आएगा। नो रिकॉर्ड तो यहाँ पर ऐसा मैसेज अगर आपको मिलता है तो ऐसा नहीं की आपका नाम यहाँ पर नहीं शामिल है तो आपका कार्ड नहीं बनेगा। आप यहाँ पर एनरोलमेंट बेसिक्ली कर सकते हो।
  • नाम अगर शामिल होता तो यहाँ पर आपको डाउंलोड करने का ऑप्शन मिल जाता तो यहाँ पर आपको ऑप्शन दिया गया क्लिक है।
  • एनरोलमेंट 70 इयर्स मोर वाला जो ऑप्शन दिया गया है इसे आप सेलेक्ट करोगे तो आप सभी के सामने के वैसी का मेथॅड चूस करने का ऑप्शन आएगा।

आयुष्मान कार्ड स्वयं बना सकते है घर बैठे

  • अब यहाँ पर हम घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते है। हम जनसेवा केंद्र या फिर किसी भी हॉस्पिटल न जा करके हम के वै सी खुद से करना चाहते है तो यहाँ पर फेस ऐथेनिकेशन वाला जो ऑप्शन है। जिसे आपको सेलेक्ट करा है।
  • इसमें कही पे भी आपको जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • अब जैसे हमने फेस ऑथनिकेशन के ऑप्शन पे क्लिक किया है तो आप देखोगे की आधार नंबर ऑटोमेटिक यहाँ पर दिखाया गया है।
  • लेकिन एक चीज़ ध्यान रखना है की ये ऑथनिकेशन करने से पहले आपको एक मोबाइल ऐप्लिकेशॅन अपने फ़ोन के अंदर इन्स्टॉल करनी है जो की गवर्नमेंट की है आधार ऐप्लिकेशॅन आधार फेस आरडी आप सर्च करोगे तो आपको ये ऐप्लिकेशॅन मिल जाएगी बेसिक्ली इसके माध्यम से ही आधार के जरिये ऑथनिकेशन होता है तो ये ऐप्लिकेशॅन भी आपके फ़ोन में होना जरुरी है।
  • तो यहाँ पर ये जो ऐप्लिकेशॅन है हमने इन्स्टॉल कर दिया है। अब इसको ऐसे ही हम छोड़ देंगे।
  • यहाँ पर अब आपको वेरीफाई के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
  • अब आप देखोगे की जो मोबाइल ऐप्लिकेशॅन हमने इन्स्टॉल करी थी वो आटोमेटिक रीलोड हो चुकी है और आप सभी के सामने कुछ इस तरीके का इंटरफ़ेस आएगा। यहाँ पर आपको फेस करना है यानी की के वै सी करना है फेस के जरिए जिसमे की आपको एक चीज़ ध्यान रखना है की जब भी आप अपनी के वै सी कर रहे हो उस समय कोई भी आपने सनग्लासेस या कैब वेर ना कर रखी हो और आपके फेस पर पर्याप्त लाइटिंग डाल रही हो और जिसका आधार है उसी को अपना फेस यहाँ पे करना है।
  • हम सारी चीजों से सहमत है इस ऑप्शन पे क्लिक करेंगे प्रोसीड के टप पे, क्लिक करेंगे तो एक सर्किल आ जायेगा जीस तरीके से आप सिम कार्ड लेने जाते हो तो आपने देखा होगा के वै सी की जाती है। सेम उसी तरीके से आपको अपनी के वै सी करनी है।
  • अब यहाँ पर इसके सेंटर के अन्दर आपको फेस रखना है जैसे एक ग्रीन बार हो जाती है, आपको एक दो बार आँखें ब्लिंक करना है।
  • जैसे आप ब्लिंक करोगे तो आटोमेटिक ये ह्यूमन फेस डिटेक्ट करेगा। और ये जो पेज है रीलोड हो जायेगा।
  • आपकी जो के वै सी है सक्सेस्स्फुल्ली यहाँ पर हो जायेगी। तो के वै सी होने के बाद में अब आप देखोगे की मोबाइल पर एक ओह टी पी फिर से भेजा गया है जिसे आपको एंटर करना है। तो इस तरीके से आप देखोगे की हमने मोबाइल वेरिफिकेशन में ही सक्सेस्स्फुल्ली कर दिया है। अब आप सभी के सामने एक डिक्लेरेशन का पॉप अप आएगा, जहाँ पर आप सभी को कुछ स्कीम गवर्नमेंट की दिखाई गई है। जैसे की सी जी हेच एस करके आयुष्मान सीए पी ऐफ़ इ सी हेच एस करके तो यानी की गवर्नमेंट की कोई भी हेल्त इन्षुरेन्स पॉलिसी के अंदर अगर आप हो एनरोल जैसे की कोई गवर्नमेंट है रिटायर हो चूका है तो ऐसे में यहाँ पर ये जो योजनाएं चलाई जाती है, इनके अंदर अगर आप एनरोल हो तो यहाँ पर आपको सेलेक्शन करना है।
  • मेरे केस में ऐसा कुछ है नहीं, न आप अबोव के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे प्रोसेसर सीट की टैब पे क्लिक करेंगे।
  • अब यहाँ पर आप सभी को ऑथेंटिकेशन होने के बाद में एक फोटो आपको कैप्चर करना है जो की अभी आपने जो फोटो कैप्चर किया था बेसिक्ली वो के वै सी करी थी डेटा को फेस करने के लिए।
  • अब यहाँ पर आपके आधार कार्ड की जो फोटो है यहाँ पर आप देखोगे की आ चुकी है। अब आपको रीसेंट अपनी जो फोटो है यहाँ पर अपलोड करना है, क्योंकि आधार की फोटो दो 4 साल पुरानी भी हो सकती है तो यहाँ पर लेटेस्ट एक फोटो आपको अपलोड करने के लिए बोली जा रही है जिसके लिए कैप्चर के ऑप्शन पे क्लिक करोगे और यहाँ पर आपको अपनी पासपोर्ट साइज की जो फोटो होती है सेम उसी तरीके से कैप्चर कर लेना है।
  • ओके के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
  • अब एक बार सारे डीटेल का आपको अच्छे तरीके से मिलान कर लेना है।
  • यहाँ पर आपको मोबाइल नंबर भी आयुष्मान कार्ड के साथ में लिंक कर लेना चाहिए।
  • तो येस के ऑप्शन पे क्लिक करना है और जो भी नंबर आप देना चाहते हो एंटर करना है वेरीफाई की ऑप्शन पे क्लिक करना है यहाँ पर हमारे मोबाइल फ़ोन पर जो ओह टी पी हमें रिसीव हुआ है यहाँ पर हम एंटर करेंगे ओके के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे।
  • तो इस तरीके से हमारा जो मोबाइल नंबर है सक्सेस्स्फुल्ली वेरीफाई हो चुका है अब कैटेगरी के सेक्शन में आना है।
  • यहाँ पर कई सारे सोशल कैटेगरी दिखाए गए है। जैसे की ओह बीसी एसटी एससी जनरल, जीस भी कैटेगरी से आप आते हो, आपको यहाँ पर चूस करना है।
  • इसी के साथ में अपने एरिया का जो पिन कोड है जहाँ पर भी आप रहते हो तो आधार पर आपको मिल जाएगा।
  • उसके बेक साइड पर प्रिंटर होता है।
  • आपको यहाँ पर एंटर करना है। यहाँ पर आपको अपना डिस्ट्रिक्ट चूस करना है। आप शहरी क्षेत्र से हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र से हो, आपको सेलेक्शन करना है तो जैसे की मैं ग्रामीण क्षेत्र से हूँ तो रूरल वाला जो ऑप्शन है हम इसे सेलेक्ट करेंगे।
  • नीचे की तरफ कुछ और भी ऑप्शन जैसे की यहाँ पर आपको देखने को मिल रहा है। जैसे की आप यहाँ पर देखोगे की पूछा जा रहा है की जी आपके अलावा इस परिवार के अंदर कोई ऐसा और भी व्यक्ति तो नहीं है जिसकी एज 70 साल है?
  • तो अगर जैसे की जिनका कार्ड बना रहे हो, आपके दादा जी हो सकते है, आपकी दादी जी भी अगर है तो उनका भी साथी के साथ में आप यहाँ पर नेम ऐड कर सकते हो? तो उस केस में यहाँ पर ऐड फैम्ली मेंबर डीटेल के ऑप्शन पे क्लिक करोगे तो यहाँ से उनका जो नाम है जुड़ जायेगा,
  • उनका भी कार्ड आप बना सकते हो तो यहाँ पर जैसे की मेरे केस में अभी हम सेपरेट कार्ड बनाना चाहते है, कोई ऑदर मेंबर नहीं है। तो आई डू नॉट हॅव एनी ऑदर फैम्ली मेंबर के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे। निश्चित ध्यान रखना की यहाँ पर 70 साल से ऊपर जो लोग है उन्हीं की बात की जा रही है।
  • आई सर्टिफाइड डाइट के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे समिट के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो इस तरीके से आप देखोगे की हमने अपनी जो के वै सी है फ्यू मिनट के अंदर सक्सेस्फुल्ली कंप्लीट कर दी है। आप सभी के सामने एक कैप्चर कोड जेनेरेट हो करके आएगा।
  • ये जो कैप्चर कोड है आपको यहाँ पर एंटर करके एथनिकेट करना है तो हमारी जो के वै सी है वो सक्सेस्स्फुल्ली हो चुकी है। आयुष्मान भारत योजना का जो हेल्थ कार्ड है।
  • वो भी आप देखोगे की यहाँ पर जेनेरेट हो चूका है तो यहाँ पर कार्ड को डाउंलोड करने के लिए ओके के ऑप्शन पे क्लिक करना है। आप सभी के सामने एक कोड आएगा।
  • ये जो कोड है जैसा है सेम यहाँ पर आपको एंटर करना है और सबमिट के ऑप्शन पे क्लिक करना है। अभी आप देखोगे की हमारी फैम्ली आइडी भी जेनेरेट हो चुकी है।
  • अभी हमने एक कार्ड बनाया है। यहाँ पर एक कार्ड के जरिए फैम्ली आइडी बन चुकी है। अब यहाँ पर आपको कार्ड को डाउंलोड करने के लिए कोड सेम एंटर करना है।
  • इसके बाद में सर्च के ऑप्शन पे क्लिक करना है। अब जैसे हमने सर्च के ऑप्शन पे क्लिक किया है, तो आप यहाँ पर देखोगे की हमारा जो कार्ड है, यहाँ पर जेनेरेट हो चूका है। अप्रूवेड का यहाँ पर मेन्शन आ रहा है। अब इस कार्ड को डाउंलोड करने के लिए इसी पे टप करेंगे।
  • आपको करना होगा फिर से कार्ड को डाउंलोड करने के लिए।
  • अब कई बार करना पड़ता है तो गवर्नमेंट की वेबसाइट है, थोड़ा सा मशक्कत करनी पड़ती है लेकिन यहाँ पर काम आपका घर बैठे ही हो जायेगा।
  • तो यहाँ पर अब आपको कार्ड को डाउंलोड करने के लिए सेम उसी तरीके से फेस ऑथेंटिकेशन के ऑप्शन पे क्लिक करना है। वेरीफाई के ऑप्शन पे क्लिक करना है क्न्सर्न को एक्सेप्ट करना है।
  • यहाँ पर फेस ऑथनिकेशन होने के बाद में आपके मोबाइल फ़ोन पर एक ओह टी पी आएगा, जिसे आपको एंटर करना है और यहाँ पर हमारा जो अथनिकेशन है सक्सेस्स्फुल्ली हो चूका है, इसी के साथ में आप देखोगे की कार्ड भी हमारा जेनेरेट हो कर के आ चूका है।
  • अभी ये जो कार्ड है, इसके अंदर एक फैसिलिटीज आपको मिल जाती है की आज अगर आपका कार्ड जेनेरेट हुआ है लेकिन आपके शरीर में कोई पहले से बिमारी है तो उसका भी ट्रीटमेंट आप इस कार्ड के जरिये करा सकते हो।
  • काफी अच्छी योजना है सरकार की और ये जो कार्ड है इसको प्रिंट करके आप अपने पास में सुरक्षित करके रख सकते हो। प्रिंट का ऑप्शन दिया गया या फिर आप इसे चाहो तो किसी के साथ में शेयर कर सकते हो।
  • हमने इसको सुरक्षित करके अपने पास में रख लिया है। अब आप जब भी ट्रीटमेंट के लिए किसी भी हॉस्पिटल के अंदर जाओगे, आपको ये कार्ड वहाँ पर दिखाना है। इसके जरिए ट्रीटमेंट करा पाओगे, लेकिन इसके साथ में एक सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट जैसे की आधार की कॉपी आपके पास में होनी चाहिए।
  • आपको वहाँ पर शो करना है, इसके जरिए ट्रीटमेंट करा पाओगे तो देखा आपने इस तरीके से हम आयुष्मान भारत योजना का जो हेल्त कार्ड है, फ्यू मिनट के अंदर बना सकते है। कार्ड जेनेरेट होने के बाद में आपको कहीं पे भी ट्रीटमेंट के लिए जाना है। इसके जरिए इलाज करा सकते हो।
  • अभी यहाँ पर इस योजना की खास बात ये होती की जो कार्ड आपका जेनेरेट हुआ है।
  • इस डेट से पहले से भी अगर आपके शरीर में कोई बिमारी है आम तौर पर हेल्त इन्षुरेन्स आप अगर लेते हो तो आपने देखा होगा की पहले से अगर बिमारी है तो डिक्लेर करना होता है।
  • फिर इन्षुरेन्स कंपनी डिसैड करती है। आपको इन्षुरेन्स देना है या नहीं देना है? लेकिन आयुष्मान भारत गवर्नमेंट की तरफ से एक ऐसा कार्ड लाया गया है, जिसके अंदर पहले से भी कोई बिमारी है, उसका आप ट्रीटमेंट करा सकते हो और दवाइयों के खर्च डॉक्टर के जो फीस होती है आवागमन के जो खर्च होते है, कोई कृत्रिम अंग लगना है तो उसका भी खर्च यहाँ पर वहन किया जा सकता है।

Leave a Comment