जमीन का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे
Jamin Ka Naksha Kaise Dekhen:आज हम देखने वाले है की जमीन का जो नक्शा है वो हमें ऑनलाइन कैसे निकालना है। कैसे डाउंलोड करना है? अगर आप कोई भी जमीन खरीदने वाले हो तो खरीदने से पहले जमीन कोई विवादित तो नहीं है। कहाँ पर लोकेटेड है, इसको चेक करने की जरूरत होती या फिर आपकी कोई पैत्रक जमीन है? इसमें कोई विवाद है, आपको यहाँ पर जानना है कहाँ पर आपकी जो जमीन है लोकेटेड है? तो ये जो काम है अभी आप खुद से ऑनलाइन कर सकते हो। इस आर्केटिकल के अंदर आपको बताऊंगा कैसे? नक्शे को आपको डाउंलोड करना है कैसे डीटेल को चेक करना अगर आपको नाम के जरिए अपनी जमीन देखना तो वो कैसे देखोगे? सारी इन्फॉर्मेशन मिलने वाली है।
Jamin Ka Naksha Kaise Dekhen
- सबसे पहले तो आपको अपना जो ब्राउज़र है वो ओपेन करना है और यहाँ पर आपको सर्च करना है।
- वो नक्शा स्पेस देना है। अपनी स्टेट का जो नाम आपको मेन्शन करना है तो आपके सामने इसकी जो ऑफिसियल वेबसाइट https://upbhunaksha.gov.in/ है आ जाएगी।
- अब यहाँ पर इस मैप के अंदर देखोगे की छोटे छोटे ब्लॉक्स बने है तो ये है वो जमीनें आप देखोगे की हर ब्लॉक के अंदर नंबर मेन्शन किया गया है।

- ये है वो खाता संख्या है तो मैं दिखाऊंगा गाटा संख्या के जरिये कैसे चेक करना नाम के जरिये कैसे चेक करना है? सबसे पहले तो आपको करना क्या है? यहाँ पर सेलेक्ट डिस्ट्रिक्ट के ऑप्शन पे क्लिक करना है और आपको अपनी डिस्ट्रिक्ट का जो नाम है इस लिस्ट में से सेलेक्शन करना है तो जैसे की मैं उत्तर प्रदेश से हूँ और सीतापुर से मैं यहाँ पर सेलेक्ट करता हूँ और इसके बाद में आपको अपने तहसील का नाम सेलेक्ट करना है तो हम यहाँ पर से सेलेक्ट कर देंगे।
- विलेज का नाम यहाँ पर आपको सेलेक्शन करना है तो यहाँ पर कोई भी एक रैंडम हम गांव का जो नाम है सेलेक्ट कर लेते है तो हमने इसका सेलेक्शन कर दिया है।
- अब इसके बाद में प्लॉट नंबर भी एंटर करने के लिए बोला जाएगा।
- तो प्लॉट नंबर यानी की गाटा संख्या तो ये नंबर अगर आप डाइरेक्टली एंटर करके मैप पे देखना चाहते तो एंटर कर सकते हो अदर्वाइज़ आपको यहाँ पर चेक करना पूरी मैप के अंदर कहाँ पर कौन सा गाटा संख्या मौजूद है तो यहाँ पर ये जो मैप दिखाएगा इसको आप ज़ूम कर सकते हो तो जैसे की हम यहाँ पर ज़ूम करेंगे,
- आप देखोगे की एक मेजर करने के लिए भी ऑप्शन यहाँ पर दिया गया है की कौन से प्लॉट का जो साइज है, कितना है?
- कौन से खेत का जो साइज है, कितना है, आप देखोगे की डाइमेंशन भी आप चेक कर सकते हो की किस तरीके का प्लॉट है।
- आपको यहाँ पर देखने को मिल जाएगा।
- अब यहाँ पर देखोगे कुछ छोटे ब्लॉक है यानी की छोटी जमीने है। कुछ बड़े ब्लॉक है तो यहाँ पर आपको अपना जो घाटा संख्या अगर फाइन्ड करना है तो किसी भी आप ब्लॉक पे क्लिक करोगे तो उसके ओनर की जो डीटेल्स है आजायेंगे तो मैं दिखाता हूँ जैसे की ये रोड के साइड कुछ जमीने है।
- मैं इसपे क्लिक करता हूँ, तो आप यहाँ पर देखोगे की ये जो गाटा संख्या है उसका प्लॉट नंबर यहाँ पे मेन्शन हो करके आ चुका है।
- खाता संख्या कितना है? जो की खतौनी के जरिए यहाँ पर दिखाया गया। और प्लॉट का नंबर कितना है, एरिया कितना है?
- ये सारी इन्फॉर्मेशन यहाँ पर आ चुकी है और एरिया यहाँ पर हेक्टेयर के अंदर दिखाया जाता है तो हेक्टेयर एक मेजर करने का सही तरीका है। सारे स्टेट के अंदर इसी के जरिये मेजर किया जाता है।
- आप नीचे की तरफ देखोगे तो यहाँ पर खाता नंबर किसान का कितना है वो यहाँ पर आ चुका है। उनका नाम यहाँ पर दिखाएगा।
- कितने लोग इस ज़मीन के ओनर है? आप देखोगे की यहाँ पर ये डीटेल आपको देखने को मिल जाती है।
फ़ोन से भी चेक कर सकते अपना जमीन
- आप मैप पर देखना चाहते हो आप फ़ोन से अगर कर रहे हो तो क्यूँ मैप के ऑप्शन पे क्लिक करोगे?
- तो गूगल मैप के अंदर भी इसका जो लोकेशन है वो देख सकते हो तो ये हो गया।
- अब यहाँ पर जैसे की किसी भी जमीन का विवाद है जैसे की यहाँ पर आप देखोगे की ये जो रोड यहाँ पर दिखाया गया रोड से जाने के बाद में और ये रोड यहाँ पर एक पतला सा लिंक रोड गया है तो यहाँ पर आप देख सकते हो की भाई इसके पीछे हमारी जमीन है तो अगर कोई कब्जा दूसरे का है तो आप उसको हटवा सकते हो तो इस तरीके से आप यहाँ पर आ करके जमीन की जो डीटेल है, चेक कर सकते हो और ओनर की भी डीटेल यहाँ पर देखने को मिल जाती है।
- कहाँ पर गांव के अंदर क्या चीज़े अवेलेबल है? आपको सारी इन्फॉर्मेशन देखने को मिल जाती है।
- इस तरीके से आ करके यहाँ पर डीटेल को निकाल सकते हो। तो ये तो एक तरीका हो गया बाकी आप जैसे की देखोगे की प्लॉट नंबर जो हम टप करते है तो आटोमेटिक यहाँ पर सेलेक्ट हो करके आ जाता है।
- तो यहाँ पर आप चाहो तो अपना प्लॉट नंबर डाइरेक्टली एंटर करके फाइन्ड कर सकते हो की कहाँ पर मौजूद है जैसे की मैं दिखाता हूँ एक सेलेक्ट करता हूँ और यहाँ पर आप देखोगे की आटोमेटिक यहाँ पर ज़ूम हो जाता है की इस विलेज के अंदर ये जो घाटा संख्या वो कहाँ पर मौजूद है और उसके ओनर की जो कंप्लीट डीटेल है यहाँ पर आ जाती है।
- तो इस तरीके से चेक कर सकते हो, मेजर कर सकते हो अब यहाँ पर एक चीज़ और कमाल के दिखाता हूँ आप जैसे की यहाँ पर ये मैप का एक छोटा सा आइकॉन आ रहा होगा, तो यहाँ पर इस मैप वाले आइकॉन पे अगर आप क्लिक करोगे तो आप उस समय जीस भी लोकेशन से हो।
- तो आप अगर उस खेत पे खड़े हो तो वहाँ पर उसकी एग्ज़ैक्ट लोकेशन है, वो भी यहाँ पर दिखा देगा क्योंकि आप देखोगे की गेओ टैगिंग भी यहाँ पर जमीनों को कर दिया गया है तो ये भी काफी अच्छी चीज़ है जैसे की मैं अभी ऑफिस में हूँ और यहाँ पर हम लोकेशन को अलाउ करते है।
- तो में बी अभी नहीं दिखाएगा क्योंकि हम उस लोकेशन से काफी दूर है। तो यहाँ पर आप देखोगे की इस तरीके से हमारा जो जियो टैगिंग है उसके जरिये करेंट यहाँ पर कैलकुलेट हो कर के आ जाता। अगर हम उसी जियो टैगिंग के अंदर होते, उसी जमीन पर खड़े होते तो वहाँ पर हमें मैप पर देखने को मिल जाता।
निष्कर्ष
- इस तरीके से आप किसी भी जमीन का जो मैप है, आप निकाल सकते हो, यहाँ पर फुल स्क्रीन भी कर सकते हो।
- अगर आपको इसको देखना है। प्रिंट करना है तो यहाँ पर कोई भी एरिया है उसको आप प्रिंट कर सकते है।
- यहाँ पर इस तरीके से ज़ूम करने के बाद में और जो भी एरिया का आपको प्रिंट लेना है, इस तरीके से आप इसको प्रिंट कर सकते हो, देखोगे की इस तरीके से प्रिंट हो जाएगा।
- हम इसका जो डाइमेंशन है लैंड इसको कर सकते है। इस तरीके से परफेक्ट तरीके से आप जो भी एरिया का प्रिंट आउट लेना चाहते हो ले सकते हो।
- पीडी ऐफ़ के अंदर सेव करके रख सकते हो। अब यहाँ पर ये तो हो गया बाकी यहाँ पर आप देखोगे की एक चीज़ और इसके अंदर दी गयी है। मैं दिखता हूँ तो यहाँ पर ये जो विलेज का मैप है यहाँ पर आप देखोगे की टिक करने के मेन्यु के ऑप्शन दिए है।
- अगर हम इनपे टप करते है तो यहाँ पर जो ऑदर जमीन है जैसे की यहाँ पर पार्सल मैप यहाँ पर दिया गया है।
- आदर चीज़े भी यहाँ पर देखने का ऑप्शन दिया गया है। जैसे की पोल रोड यहाँ पर आप देख सकते हो इन ऑप्शन पे टिक करके इस मैप के अन्दर अडिशनल डीटेल को आप ला सकते हो।
- जो भी आपके लिए जरूरत है जैसे की सर्वे लाइन यहाँ पर देख सकते हो।
- सर्वे पॉइंट आप देख सकते हो तो इस तरीके से आप इनको चाहो तो एनेबल कर सकते हो।
- इन फीचर को भी यहाँ पर मैप पर ला सकते हो और इसके जरिये जमीन की जो अक्चवल लोकेशन है आप चेक कर सकते हो तो देखा आपने इस तरीके से हम गवर्नमेंट की वेबसाइट से अपना जमीन का जो नक्शा है, निकाल सकते है जिसके अंदर डीटेल को चेक कर सकते है कि हमारी जो जमीन है वो कहाँ पर मौजूद है?
- अब यहाँ पर अगर आपको नाम से करना वैसे तो नाम टैप करके घाटा संख्या पे आप क्लिक करोगे तो आपको मैप में कहाँ पर जमीन लोकेटेड है? इन्फॉर्मेशन मिल जाएगी। लेकिन अगर आपको नाम से फेच करना है तो उसका घाटा संख्या निकालना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले तो खतौनी निकालनी होगी,