PM-KISAN Yojana 2025: यदि आप किसान है तो तैयार हो जाइये क्योकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 21वीं किस्त दीवाली से पहले आपके खाते में आने वाली है , हर चार महीने में ₹2,000 सीधे आपके बैंक खाते में – बिना किसी झंझट ये पैसा खेती, घर के खर्च, या त्योहार की तैयारी के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है चलिए जानते हैं कि ये योजना क्या है, 2025 में में क्या नया होने वाला है और आप इसका फायदा कैसे उठा सकते है ,ऑफिसियल वेब साइड क्या है पूरी जानकारी बताने वाला हूँ |
PM Kisan Yojana New Update -2025
PM-KISAN योजना 2019 से शुरू हुई और यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक बड़ा सहारा है। इसके तहत हर साल ₹6,000 सरकार द्वारा दिया जाता है , एक साल में तीन बार में ₹2,000 की किस्तों में आपके आधार-लिंक्ड बैंक खाते में आते हैं। यह पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) से आता है, इसमे कोई बिचौलिया फायदा नहीं उठा पाते है , सिर्फ फायदा किसानो को मिलाता है , अभी तक लाखो किसानो के जिंदगी को आसान बना चुकी है जिससे किसान अपने कामो में उपयोग करने लगे है |
PM Kisan Yojana New Update -2025 दिवाली से पहले 21वी क़िस्त !
पीएम नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से 20वीं किस्त जारी किये थे , जिसमें 9.7 करोड़ किसानों के खातों में ₹20,500 करोड़ जमा हुए। यानी हर किसान को ₹2,000 मिले। अब खबर है कि 21वीं किस्त अक्टूबर 2025 में, यानी दीवाली से पहले आ सकती है! ये पैसा त्योहार के लिए खरीदारी, खेती के खर्च, या बच्चों की जरूरतों के लिए बहुत काम आएगा। दिवाली से यदि 2000 रुपये किसानो के खाते आ जाते है तो किसानो का त्यौहार खास हो जायेगा |
इस योजना कि खास बात क्या है –
PM Kisan योजना के फायेदे कौन कौन से है जिससे आप को सिधा फायदा मिलाता है और आपका काम हो जाता है –
- ₹2,000 हर चार महीने में सीधे खाते में जमा हो जाता है |
- बीज, खाद, या छोटे-मोटे खर्चों के लिए ये राशि बहुत उपयोगी है।
- दीवाली जैसे मौके पर ये पैसा घर की रौनक बढ़ा सकता है।और किसानो को सुविधा बन सकता है
- ऑनलाइन सिस्टम और ऐप के माध्यम से आप सीधे जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है |
पीयम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कौन -कौन ले सकता है ?
PM-KISAN का लाभ निम्न किसानो को मिलाता है –
- 2 हेक्टेयर (लगभग 5 एकड़) तक की खेती की जमीन होना चाहिए
- अधिक होने पर आप इस योजना का लाभ नहीं ले सके है
- आधार कार्ड और बैंक खाता लिंक होना चाहिए
- एक परिवार से सिर्फ एक व्यक्ति (पति या पत्नी) को पैसा मिलता है।
कैसे चेक करें
PM-KISAN का फायदा लेने के लिए आसान स्टेप में आप कर सकते है –
- वेबसाइट पर जाएँ pmkisan.gov.in पर जाएँ।
- स्टेटस चेक करें: ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें। आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालें।
- eKYC करें: eKYC अब जरूरी है। इसे ऑनलाइन OTP से, PM-KISAN ऐप पर फेस स्कैन से, या CSC सेंटर पर बायोमेट्रिक से करें।
- नया रजिस्ट्रेशन: अगर आप नए हैं, तो CSC सेंटर या PM-KISAN ऐप से रजिस्टर करें।
eKYC करवाना अनिवार्य है
eKYC के बिना अगली किस्त रुक सकती है, इसलिए इसे जल्दी पूरा करें। ekyc कैसे करें?
- PM-KISAN वेबसाइट पर OTP से eKYC करें।
- PM-KISAN ऐप डाउनलोड करें और फेस स्कैन करें।
- बायोमेट्रिक eKYC के लिए नजदीकी csc सेंटर से भी आप आसानी करवा सकते है ।
यदि पैसा न आए तो क्या करें?
- अधूरी eKYC की वजह से किस्त रुक सकती है।
- सुनिश्चित करें कि आपका खाता आधार से लिंक है।
- PM-KISAN हेल्पलाइन (155261 या 011-24300606) पर कॉल करें या pmkisan-ict@gov.in पर मेल करें।
- नजदीकी csc सेंटर से मदद लें।
दीवाली से पहले तैयार रहें!
21वीं किस्त दीवाली से पहले आ सकती है, तो अभी से तैयार हो जाएँ:
- eKYC पूरा करें ताकि पैसा समय पर आए।
- लिस्ट चेक करें pmkisan.gov.in पर बेनिफिशियरी लिस्ट देखें।
- ऐप डाउनलोड करें PM-KISAN ऐप से स्टेटस चेक करना और eKYC करना आसान है।
- दूसरों को बताएँ अपने गाँव के उन किसानों को सूचित करें जो इस योजना से नहीं जुड़े।
चुनौतियाँ और सुझाव
- पीयम किसान कई किसानों को अभी तक e‑KYC, बैंक‑आधार लिंकिंग आदि प्रक्रियाएँ पूरी करने में दिक्कत हो रही है, जिससे उन्हें किस्त नहीं मिल पा रही है।
- फर्जी पंजीकरण एवं लाभार्थी पहचान की समस्या रहती है, इसलिए सरकार ने KYC, पहचान सत्यापन आदि कड़े कर दिए हैं।
- इस योजना के तहत सहायता राशि इतनी अधिक नहीं है कि वह पूरी खेती की लागत कवर कर सके — यह एक पूरक समर्थन है। जिससे किसानो को सुबिधा का लाभ दिया जा सके
Ha bhai mera bi kar do
ok