Pan Card 2.0:आज हम बात करने वाले है pan 2.0 के बारे में , आपने भी सुना होगा की कैबिनेट के अंदर 2.0 का जो अप्रूवल है वो मिल चुका है। इसके अंदर 14 00,00,00,000 से की अधिक जो धनराशी से वो सरकार ने सुनिश्चित किये है। पैन इकोसिस्टम को अपडेट करने के लिए अब यहाँ पर ये जो न्यूज है, जब से आई है। सोशल मीडिया पर एक ऐसी लहर चल गई है की अब आपका जो पुराना पैन कार्ड है वो खराब जायेगा। आपको एक नया पैन कार्ड बनवाने की जरूरत होगी तो इसमें क्या सच्चाई है? आपको? अब क्या करना होगा अगर आपके पास में पहले से पैन कार्ड है? तो क्या आपको एनरोलमेंट कराना होगा? इसको लेकर के अभी गवर्नमेंट की तरफ से एक नोटिफिकेशन आ चूका है, जहाँ पर सारी इन्फॉर्मेशन आपको दी गई है की ये जो पैन कार्ड होगा, इसमें क्या क्या खास होने वाला है? क्या आपको बेनिफिटस मिलेंगे? क्या आपको एक नया पैन कार्ड बनवाना पड़ेगा? तो ये सारे सवालों के जो जवाब है,
Pan Card 2.0:नया तरीका
गवर्नमेंट ने इस नोटिफिकेशन के अंदर दे रखे है। सबसे पहले तो जो नया पैन कार्ड होगा इसके अंदर पैन कार्ड को बनाने का जो प्रोसेस है उसको काफी सिंप्लिफाइ किया जाएगा। अब आप सभी को पता होगा की पैन कार्ड अभी तक जीस प्रोसेस से बनाये जाते है। वो प्रोसेस काफी पुराना है जिसमे की गवर्नमेंट चाहती है की ये जो प्रोसेस है। इसके अंदर जीतने भी पैन कार्ड अभी तक जारी किए गए हैं। उनको अपग्रेड किया जा सके, जिसमें की एक सिंगल पोर्टल बनाया जाएगा। स्पेन या फिर से पैन से रिलेटेड जीतने भी सर्विसेज हैं, जो सारे यूजर्स एक ही जगह से अक्सेस कर पाएंगे। यहाँ पर इजी फ्रेंड्ली प्रोसेस होने वाला, जिसमें की पेपरलेस प्रोसेस से आप बहुत सारी सर्विसेज को अक्सेस कर पाओगे। तो ये पैन कार्ड बिलकुल ही फ्री ऑफ कॉस्ट जारी किया जाएगा यानी की यहाँ पर ये जो पैन कार्ड है आपको बिना कोई शुल्क के मिल जाएगा और ये जो प्रोसेसिंग टाइम होगा बनाने का वो भी काफी कम होगा। क्विक प्रोसेस के अंदर अपना जो पैन कार्ड है आप बना सकते हो।
Pan Card 2.0:पहले कि अपेक्षा काभी सिक्योर …
आप सभी के पैन कार्ड पर जो भी आपकी पर्सनल डीटेल होती है। डेमोग्राफिक जो भी डेटा होता है उसको सिक्योर करने के लिए भी गवर्नमेंट की तरफ से इसपे काफी काम किया जा रहा है। जिसमे की अभी जो पैन कार्ड का डेटा आपने देखा होगा की कई सारे स्कैम फ्रॉड हो जाते है की पैन कार्ड को यूज़ करके कोई भी ऑदर व्यक्ति लोन ले लेता है। तो यहाँ पर ये जो सिक्योरिटी मेजर्स किये जा रहे हैं, इसके अंदर आपके पैन कार्ड पर जो क्यूआर कोड होगा उसके जरिये आप सभी की जो इन्फॉर्मेशन है वो वैलिडेट की जा सकती है। यहाँ पर आप सभी के लिए एक डेडिकेटेड कॉल सेंटर भी होगा जहाँ पर आप सभी के जो भी पैन कार्ड से रिलेटेड या फिर इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट से रिलेटेड जो भी आपके इश्यू हैं। उनको आप यहाँ पर रेसोल्वे करा सकते हो। पैन 2.0 के अंदर गवर्नमेंट का ये लक्ष्य है की जो भी पैन कार्ड को बनाने के लिए अभी जो प्रणाली है उसको काफी अपग्रेड किया जाए। समय के हिसाब से जैसे की डिजिटल इंडिया काफी आगे बढ़ चुका है। जहाँ पर पैन 2.0 के अंदर लोगों को निशुल्क पैन कार्ड प्रोवाइड किया जाये। इसी के साथ में इसको बनाने के जो प्रोसेस है, उसको भी इम्प्रूव किया जाये। जैसे की आप सभी को पता होगा की अभी के टाइम पर पैन कार्ड जो भी बनाए जाते हैं उनके लिए अलग अलग तीन ऐसे ऑर्गेनाइजेशन है जहाँ से आपका जो पैन कार्ड है वो बनाया जाता है।
Pan Card 2.0 बनाने के लिए तीन प्लेटफॉर्म बनाये गए है ..
सबसे पहले तो अभी इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट की खुद की इ फाइलिंग पोर्टल से भी पैन कार्ड अभी बनना शुरू हो चूके है। इसी के साथ में यूटीआइ और एनएसडीएल के जो पोर्टल है उनके जरिए पैन कार्ड को बनाने का जो काम है वो किया जाता है। अब इन लोगों की जो डेटा बेस है, वो इनके सेपरेट होते है। यहाँ पर इनको एक सेंट्रलाइज्ड डेटा बेस मौजूद कराया जाएगा। यहाँ पर गवर्नमेंट की तरफ से एक सिंगल यूनिफाइड पोर्टल बनाया जाएगा, जहाँ पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जीतने भी पोर्टल का जो डेटा है उसको सेंट्रलाइज्ड करेगा। जहाँ पर पैन कार्ड को जारी करने का जो प्रोसेस है, वो काफी स्मूथ हो जायेगा। कोई भी इन्फॉर्मेशन को अपडेट करना है। पैन कार्ड में करेक्शन करना है या फिर आपको अपना जो आधार कार्ड है वो लिंक करना है? पैन कार्ड को वेरीफाई करना है तो ये सारे काम आसानी से हो सकेंगे। अगर आपको पैन कार्ड को री प्रिंट करना है तो वो भी आप आसानी से कर पाओगे तो यहाँ पर पैन 2.0 के अंदर क्या क्या अपडेशन आने वाले है, यहाँ तक आपको क्लियर हो गया। लेकिन अभी बात ये आती है की पैन 2.0 के अंदर अगर हमारे पास पहले से कोई पैन कार्ड है तो क्या आप फिर से हमें कोई पैन कार्ड बनाने की जरूरत होगी? तो इसको लेकर के यहाँ पर क्लियर किया गया है की यहाँ पर ये जो पैन कार्ड अलॉटमेन्ट है, अपडेशन है, जो करेक्शन का काम है वो फ्री ऑफ़ कॉस्ट किया जायेगा। यानी की आप अपने पैन कार्ड में कोई भी अपडेशन करना है तो वो फ्री में कर पाओगे।
यहाँ पर ये जो प्रोसेस है पूरी तरीके से डिजिटल होने वाला है। ईमेल पर आप सभी के पैन कार्ड की जो कॉपी है वो मिल जाएगी। ये भी एक वायलेट डॉक्यूमेंट होगा। लेकिन अगर आपको फिजिकल पैन कार्ड जैसे की अभी आपके जेब में पैन कार्ड है, इसका एक अपडेटेड पैन कार्ड चाहिए। घर के पते पर जो प्लास्टिक का पीवीसी कार्ड आता है तो यहाँ पर बताया गया है। कि इसके लिए आप सभी को ₹50 की जो फीस है, अगर आप डोमेस्टिक यानी कि भारत से हो तो यहाँ पर आप सभी लोग ₹50 खर्च करके ये जो कार्ड है, घर के पते पर आप डेलिवर करा सकते हो। बाकी अगर कोई इंडिया से बाहर है तो उसको यहाँ पर अलग से कुछ अडिशनल चार्ज लगाए जाएंगे तो यहाँ पर पुराने जीतने भी पैन कार्ड होल्डर है। उनको यहाँ पर कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहाँ पर पुराने जो पैन कार्ड धारक है, जब तक वो नए सिस्टम के अंदर अपग्रेड नहीं करना चाहते तब भी उनका जो पैन कार्ड है वो चलता रहेगा।
पैन कार्ड बनाने में आसानी होगी
यहाँ पर आप जब भी अपने पैन कार्ड को अपग्रेड करोगे तो यहाँ पर आप सभी को पैन 2.0 के अंदर पैन कार्ड की एक नई कॉपी मिल जाएगी जो की फ्री में ही आपके ईमेल पर जैसे की मैंने बताया था मिल जाएगी। जिसके जरिए आप सभी लोग इजी तरीके से ऑथेंटिकेशन कर पाओगे। बाकी यहाँ पर ये क्लियर हो गया की आपका पुराना जो पैन कार्ड है वो किसी भी हालत में बंद नहीं होने वाला है तो इसको लेकर के पैनिक होने की जरूरत नहीं है। बाकी इस बार पैन 2.0 के अंदर जो सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है वो यहाँ पर इस नए पैन कार्ड पर क्यूआर कोड आने वाला है। तो ये जो क्यूआर कोड है कोई यूजर्स के लिए नया नहीं है। अगर आपका जो पैन कार्ड है रीसेंट कुछ सालों के अंदर जारी किया गया है, तो आपने देखा होगा की आपके पैन कार्ड पर पहले से ही एक क्यूआर कोड मौजूद है। अब यहाँ पर सरकार का कहना ये है की पैन 2.0 के अंदर एक डायनामिक क्यूआर कोड यहाँ पर इस कार्ड पर दर्ज किया जाएगा। ये जो क्यूआर कोड है, इसमें आपकी जो रीसेंट लेटेस्ट इन्फॉर्मेशन है वो अपडेट की जा सकती है। यानी की जो भी इन्फॉर्मेशन आप अपने पैन कार्ड पर अपडेट करोगे, आपके क्यूआर कोड पर वही इन्फॉर्मेशन आपको देखने को मिल जाएगी। अब यहाँ पर कुछ पैन कार्ड होल्डर्स के पैन कार्ड पर पहले से ही क्यूआर कोड है तो उनको ले करके भी यहाँ पर बताया गया है की अभी ये जो पैन 2.0 के अंदर डायनामिक क्यूआर कोड दिया जा रहा है तो वेरिवेशन वैन के अंदर जिनके पैन कार्ड पर पहले से क्यूआर कोड है।
उन लोगों की भी क्यूआर कोड ऑटोमेटिक न्यूस सिस्टम के अंदर अपग्रेड हो जाएंगे। बाकी इस क्यूआर कोड में वेलिडेशन का फीचर रहेगा जिसमे की कहीं पर भी अगर आप अपने पैन कार्ड को लगा रहे हो तो यहाँ पर आपके क्यूआर कोड पर जितनी भी इन्फॉर्मेशन है, उनको स्कैन करके रीड किया जा सकता है। जैसे आपने देखा होगा। की आधार के अंदर भी ऐसा एक फीचर होता है जहाँ पर आप अपने आधार का जो क्यूआर कोड है। अगर आपने पीवीसी कार्ड मंगाया है उसमें जो बेक साइड पे क्यूआर कोड होता है वो अगर आप उसको स्कैन करते हो तो आपकी जो फोटो है उसके अंदर देखने को मिल जाती। लेकिन यहाँ पर आप देखोगे की पैन कार्ड के अंदर यहाँ पर जो क्यूआर कोड होगा इसमें आपकी जो फोटो है वो तो रहेंगी ही। सिग्नेचर भी इसके अंदर इन्क्लूड रहेंगे। पेरेंट का जो नेम है, आपकी जो डेट ऑफ़ बर्थ है वो क्या है? ये सारी इन्फॉर्मेशन यहाँ पर इंटीग्रेट्स रहेंगी और ये सारी इन्फॉर्मेशन डायनामिक क्यूआर कोड होने की वजह से रीसेंट आपकी आटोमेटिक अपडेट होती रहेंगी। तो ये तो कुछ खास अपडेट आशा करता हूँ। आज का जो वीडियो है आप सभी को काफी पसंद आया होगा। वीडियो पसंद आया तो उसे लाइक जरूर करना। जैसे गवर्नमेंट की तरफ से पैन 2.0 का जो है वो आ जाता है।