How to link bank account with Aadhar
आज के इस आर्केटिकल के अन्दर हम देखने वाले है की हमे अपने बैंक अकाउन्ट को अपने आधार से ऑनलाइन कैसे लिंक करना है कैसे इससे जोड़ना है। आज की डेट में किसी भी सरकारी योजना का बेनिफिट जब भी आपको गवर्नमेंट की तरफ से दिया। जाता। है या फिर पीएम के साथ सम्मान निधि योजना का पैसा हो, स्कॉलरशिप हो, पेंशन हो तो ये जो पैसे है, आपके बैंक अकाउन्ट के अंदर गवर्नमेंट ना भेज करके आपके आधार नंबर पर सेंड करती है और आपका जो आधार कार्ड है जीस भी बैंक अकाउन्ट से लिंक होता है। ये जो पैसे है उसी अकाउन्ट के अंदर आ जाते है लेकिन प्रॉब्लम यहाँ पर ये आती है की जिनका बैंक अकाउन्ट उनके आधार से लिंक नहीं होता है तो उनके जो पैसे है वो वापस भी चले जाते है। तो आज के इस आर्टिकल के अंदर हम यही देखने वाले है की कैसे हम ऑनलाइन प्रोसेस से अपने आधार से अपना बैंक अकाउन्ट लिंक कर सकते है।
NPCI Aadhar link bank account Online
इस आर्टिकल के अंदर आपको स्टेप ब्य स्टेप पूरा प्रोसेस बताने वाला हूँ।
- सबसे पहले तो आपको अपना जो ब्राउज़र है वो ओपेन करना है और यहाँ पर आपको सर्च करना है। एनपीसीआइ(NPCI )
- हमारे सामने नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया की जो वेबसाइट है आ जाएगी।
- अब जैसे की हमें मैपिंग का स्टेटस जानना है और ऑनलाइन लिंक करना है तो इसके लिए आपको यहाँ पर मेन्यु के सेक्शन में एक ऑप्शन मिलेगा। कॅस्यूमर का?
- अब यहाँ पर जैसे मैंने क्लिक किया है तो आप देखोगे की यहाँ पर एक ऑप्शन आ चुका है। भारत आधार सीडिंग एनेबल बीए एसई वाला तो हम इसी ऑप्शन पे क्लिक करेंगे।
- तो अब हमारे सामने कई तरह ऑप्शन आ चूके हैं जैसे की आप देखोगे यहाँ से हम आधार सीडिंग कर सकते हैं। यानी की बैंक अकाउन्ट के साथ में अपना जो आधार है वो जोड़ सकते हैं।
- डीटेल को चेक कर सकते है, मैपिंग का स्टेटस जान सकते है, हिस्टरी को चेक कर सकते है और स्टेटस भी यहाँ से आप चेक कर सकते हो, जो अगर आपने लिंक किया है तो यहाँ पर आपको लिंक करके मैं दिखाऊंगा उससे पहले आपको करना ये है की अगर आप यहाँ पर आ रहे हो तो अपना मैपिंग का जो स्टेटस है उसे जरूर चेक करलेना है।
- इसके लिए ऑप्शन मिलेगा आधार मैपिंग स्टेटस वाला जिसपे आप क्लिक करोगे तो आप सभी से आधार नंबर एंटर करने के लिए बोला जायेगा।
- एक कैप्चर कोड दिखाया जायेगा जीसको आपको सेम एंटर करना है, चेक स्टेटस के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
- एक ओह टी पी जायेगा।
- आपके आधार से जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर आपको मैसेज के माध्यम से मिलेगा जिसे आपको यहाँ पर एंटर करना है और कन्फर्म के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
- अब जैसे आप देखोगे की इतना मैंने किया है तो मैपिंग का जो करेंट स्टेटस है वो हमारे सामने आ जाएगा।
- जैसे की ये जो आधार नंबर है, ये हमारे बैंक अकाउन्ट से जुड़ा हुआ था।
- पहले आप देखोगे कौन सा बैंक से जुड़ा हुआ है यहाँ पर इन्फॉर्मेशन मिल जाती है।
- इसी के साथ में कोई चेंजस अगर हुए हैं तो किस डेट को हुए हैं? लिंकिंग में कोई इश्यू तो नहीं है? जैसे की अगर आपको इनएक्टिव दिखता है डी वि टी तो आपका जो अकाउन्ट है इसके अंदर पैसे नहीं आएँगे तो ऐसे में आपको यहाँ पर सारी इन्फॉर्मेशन जानने को मिल जाती है।
- अब अगर आपको इस अकाउन्ट को चेंज करना है या फिर पहले से लिंक आपको नहीं दिखता है आपको लिंक करना है तो उसके लिए क्या करना है? आपको पहला जो ऑप्शन दिया गया है। आधार सीडिंग वाला इस ऑप्शन पे क्लिक करोगे।
- आप सभी के सामने यहाँ पर कुछ तरीके का इंटरफेस आएगा। यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर एंटर करना है और इसके बाद में यहाँ पर पूछा जाएगा की आप क्या करना चाहते हो, सीडिंग करना चाहते हो या फिर डीसीडिंग करना चाहते हो।
- तो अगर आपको अपना बैंक अकाउन्ट हटाना है तो डीसीडिंग के ऑप्शन पे क्लिक करोगे।
- अगर आपको जोड़ना है बैंक खाता अपने आधार कार्ड से तो यहाँ पर सीडिंग वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है।
- अब इसके बाद में आप सभी के सामने बैंक की एक पूरी लिस्ट आ जाएगी।
- यहाँ पर लगभग सारी बैंकरों के नाम आपको देखने को मिल जाते हैं।
- आपका बैंक अकाउन्ट जीस भी बैंक में है आपको यहाँ पर सेलेक्शन करना है। अब यहाँ पर में बी ऐसा हो सकता है कोई बैंक का नाम ना हो तो ऐसे में आपको क्या करना है? आगे मैं बताऊँगा तो यहाँ पर हमने अपने बैंक का जो नाम है वो सेलेक्ट कर लिया है।
- अब जैसे हमने बैंक का नाम चूस किया है तो हमारे सामने सीडिंग टाइप का एक सेक्शन आ जाएगा।
- जहाँ पर आप सभी से पूछा जाता है कि किस तरीके की सीडिंग आपको करना है।
- अब मतलब इससे ये है की आपका जो बैंक अकाउन्ट है वो आधार से पहले से जुड़ा हुआ था या नहीं जुड़ा था।
- आपको यहाँ पर बताना है जैसे की फ्रेश रीडिंग वाला जो ऑप्शन है वो आपको उस केस में टिक करना है।
- अगर आप स्टेटस अपना चेक करते हो वहाँ पर दिखाता है की आपका जो बैंक अकाउन्ट है वो पहले से नहीं जुड़ा हुआ था। तो आपको पहले वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है।
- इन केस अगर आपको दिखता है की पहले से अकाउन्ट जुड़ा हुआ था जैसे की यहाँ पर ऑप्शन दिया गया मूवमेंट वीथिन दी सेम बैंक विथ ऑदर अकाउन्ट इसी के साथ में थर्ड ऑप्शन मिलता है मूवमेंट फ्रम वॅन बैंक टु अनँद्अर बैंक।
- तो जैसे की आपका कोई अकाउन्ट है एसबीआइ के अंदर था और एसबीआइ का ही अकाउन्ट अभी दूसरा आप लिंक करना चाहते हो चेंज करना चाहते हो सेम बैंक के अंदर तो सेकंड ऑप्शन पे क्लिक करोगे।
NPCI स्टेट्स कैसे चेक करे ?
- इसी के साथ में अगर आपका जो अकाउन्ट है जैसे की एग्ज़ैम्पल्स से लेते है पीएनबी के अंदर था और अभी आइसीआइसीआइ बैंक का अकाउन्ट आप जोड़ना चाहते हो या फिर यूनियन बैंक का जोड़ना चाहते हो तो ऐसे में क्या होगा?
- वॅन बैंक टू अनँद्अर बैंक आप स्विच कर रहे हो तो इस ऑप्शन पे क्लिक करोगे। अब जैसे की आपके केस में जो भी ऐप्लिकेबल है तो हम यहाँ पर फ्रेश रीडिंग कर रहे है तो यहाँ पर मैंने सेलेक्शन किया है।
- अकाउन्ट नंबर यहाँ पर एंटर करना है बैंक का नाम पहले हमने सेलेक्ट कर लिया है, कोड की जरूरत होगी नहीं तो हमने यहाँ पर अपना जो अकाउन्ट नंबर है एंटर कर दिया।
- कन्फर्म रिपीट अपना जो अकाउन्ट नंबर है एक बार अच्छे से तरीके से मिलान कर लेना है, यहाँ पर एंटर कर देना है और टर्म एंड कंडीशन्स को यहाँ पर एक्सेप्ट करना है।
- एक कैप्चर कोड आपको दिखाया जायेगा ये जो कैप्चर कोड है, जैसा है कैपिटल स्मॉल सेम वैसे आपको यहाँ पर एंटर करना है और प्रोसीड की टॅब पे क्लिक करना है।
- टर्म एंड कंडीशन्स का एक पेज आएगा।
- इसको इस तरीके से स्क्रॉल करना है। एग्री एंड कंटिन्यू के ऑप्शन पे क्लिक करना है। एक ओह टी पी आएगा आपके फ़ोन पर की तरफ से जीसको आपको यहाँ पर दर्ज करना है और सबमिट के ऑप्शन पे क्लिक करोगे।
- तो अगर आप चेंज कर रहे हो बैंक को तो यहाँ पर बताया जायेगा की इस बैंक से इस बैंक को आप स्विच कर रहे हो।
- आपको कन्फर्म के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
- तो यहाँ पर आप देखोगे की आधार मैपिंग की जो रिक्वेस्ट है यहाँ पर सक्सेस्स्फुल्ली रजिस्टर हो चुकी है।
- यहाँ पर एक रिफरेन्स आइडी जेनेरेट हो करके आ जाती है।
- ये जो रिफरेन्स आइडी है आपको अपने पास में नोट करके रख लेना है। यहाँ पर आपका जो बैंक अकाउन्ट है आधार से लिंक करने की जो रिक्वेस्ट है अभी रजिस्टर हो चुकी है।
- अब यहाँ पर ये जो रिक्वेस्ट का वेरिफिकेशन एक बार एनपीसीआइ के पोर्टल के थ्रू किया जाएगा।
- अगर आपका जो अकाउन्ट नंबर है बिलकुल ही सही है आपका ही बैंक खाता है।
- तो आपका जो बैंक अकाउन्ट है आपके आधार से लिंक हो जाएगा यहाँ पर आपको स्टेटस को चेक करने का भी ऑप्शन मिल जाता है।
- अगर आप इस पे टाइप के क्लिक करोगे तो जैसे की आपने सीडिंग किया है, लिंक किया है तो इस ऑप्शन पे क्लिक करेंगे।
- इसके बाद में यहाँ पर आपको डेट सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा तो जीस भी डेट को आपने रिक्वेस्ट दी है आपको यहाँ पर सेलेक्ट करना है।
- उसका जो रिफरेन्स नंबर मैंने नोट कराया था वो आपको यहाँ पर दर्ज करना है। यहाँ पर आपने प्रेस सेंडिंग करी थी या फिर आपने किसी भी दूसरे बैंक अकाउन्ट को लिंक किया था तो जो भी कंडीशन है आपको यहाँ पर सेलेक्शन करना है, कप्चा कोड दर्ज करना है और चेक स्टेटस के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
- तो जैसे की आप देखोगे की हमने ये जो रिक्वेस्ट है रजिस्टर तो की थी लेकिन जस्ट अभी हमने रिक्वेस्ट रजिस्टर की है तो इसकी वजह से अभी पेंडिंग है और इसका वेरिफिकेशन जैसे ही कंप्लीट हो जाएगा। तो ये जो नया हमारा अकाउन्ट है वो हमारे आधार से अपडेट हो जाएगा।
- इसका स्टेटस यहाँ पर आकर के देख सकते हो।