up scholarship online 2025-26: आज हम आपको स्कॉलरशिप के बारे में कुछ इन्फॉर्मेशन देना चाहते है। यु पी स्कॉलरशिप आप लोग फॉर्म भरते हो और इन्तजार करते हो हर साल आपको पैसा मिले। स्कॉलरशिप के थ्रू तो कुछ चीज़े है जीस पर आपको ध्यान रखनी है। सबसे पहले तो कब फॉर्म आता है? कब लास्ट डेट होता है? ये दो चीजें आपको ध्यान रखनी क्योंकि क्या होता है ये कभी कभी हमें लास्ट डेट पता नहीं होता है तो या तो हमारे हाथ से निकल जाए। फॉर्म भरना या फिर एकदम लास्ट मोमेंट में पता चलता है तो जैसे तैसे फॉर्म भर के हम रख देते हैं तो ये दोनों चीजें आप लोगों के लिए जानना जरूरी है। आज हम उस पर बात करेंगे। साथ ही साथ में फॉर्म भरते समय आपको किन किन सावधानियों को रखना है और आपके पास कौन कौन से डॉक्यूमेंट्स रेडी होने चाहिए?
up scholarship online 2025-26 का सूचना जारी

up छात्रवृत्ति का सूचना जारी हो चूका है,7 जुलाई से फॉर्म फरना शुरू हो जायेगा | आपको ये स्कॉलरशिप मिल सकता है। बस इसको आपको ढंग से अप्लाई करना है और जो इसके नियम हैं उसको आपको फॉलो करना है। बस यही सारी चीजें ठीक है। चलिए इसको डीटेल्स से समझाते हैं यहाँ पर यु पी स्कॉलरशिप से रिलेटेड हर एक छोटे से छोटी इन्फॉर्मेशन दी जाती है जो आपके लिए जरूरी है और जो नियम चेंज होते रहते हैं, उसके बारे में भी इन्फॉर्मेशन बताई जाती है।सबसे पहले तो मैं आप लोगों को बता दूँ की यु पी स्कॉलरशिप का date आ चूका है ,पिछले 2025 सत्र का जो जिन बच्चों ने फॉर्म भरा है सी एसटी वाले बच्चों का जून 30 जून तक पैसा आने के चान्सेस है ठीक है, 30 जून का डेट दिया गया है उन लोगों को पैसा मिलेगा अब सभी का जो है क्या बोल सकते हो की वेरीफाई हो रहा है रिजेक्टेड जो आ रहा है पी ऐफ़ एमएस में से डरना नहीं है, वह प्रोसेस है। वो सारी चीजें हो रही है। 30 जून तक इन लोगों का काम खत्म किया जाएगा। ठीक अब नेक्स्ट सेशन की तैयारी स्टार्ट हो चुकी है। नेक्स्ट सेशन यानी कि आप लोगों का जो है 7 जुलाई से फॉर्म फील अप किया जाएगा।
up scholarship का लास्ट डेट कब तक
आपका यु पी स्कॉलरशिप का फॉर्म फील अप जो है 7 जुलाई से स्टार्ट होगा। यह कहना है कि जो लास्ट सेशन वाला है, ठीक है। जो लास्ट सेशन का है वो अभी उनका पूरा मिला नहीं है। जैसे एससी एसटी का भी चल ही रहा है। ना तो उन लोगों का जब पूरा खत्म हो जाएगा, उन लोगों का मिलना बंद हो जाएगा। तो आप वाला नोटिफिकेशन यानी आपका पूरा रूल्स रेगुलेशन के साथ जो नोटिफिकेशन होता है वह अपलोड हो जाएगा। तो उम्मीद है कि आप लोगों का 5 जुलाई तक मतलब जुलाई के फर्स्ट वीक तक यह चीजें वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी। जब उस पर अपलोड हो जाता है तो फॉर्म भरना, बाकी सारी चीजें स्टार्ट हो जाती है और लिंक सब कुछ जेनेरेट हो जाता है। ठीक है, मेन क्या है मेन है कि हमें कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे? हमें जो प्रेपेर करके रख लेना है ये आपके लिए जरूरी है। इसका लास्ट डेट कब रहेगा? 30 नवेम्बर तक है भरने का डेट इतना लंबा दिया जाता है। इसी में जो है। बच्चे बोलते हैं, ठीक है, भर देंगे, टाइम आएगा, भर देंगे। ऐसा करते हैं और जिसकी वजह से जो है वह लास्ट मूवमेंट में फॉर्म भरने जाते हैं तो सर्वर काम नहीं करेगा। फिर वह क्या बोलते? उसको जल्दबाजी में आएँगे और फिर जैसे तैसे फॉर्म भर देंगे तो यह काम आपको नहीं करना है।
up scholarship online 2025-26 में NPCI अनिवार्य
up scholarship online 2025-26 में NPCI अनिवार्य रहेगा |अगर आपके पास सारे डाक्यूमेंट्स रेडी है तो 7 जुलाई से आ रहा है आप भर दो। उसी समय क्या जरूरी थोड़ी है कि आप जाकर दिसंबर में ही भरोगे है? ना तो यह चीजें आपको समझने की जरूरत है तो डाक्यूमेंट्स क्या क्या लगता है? सबसे पहले तो मैं आप लोगों को बता दूँ कि भाई आप लोगों का डेट जो है। 7 जुलाई दिया जा रहा है फॉर्म फील अप का और लास्ट डेट 30 नवम्बर दिखा रहा है। 30 नवेम्बर तक भरा जाएगा। यही डेट इसमें दिखा रहा है। पहले एक बार देख लेते हैं न्यूस ये क्या है? लखनऊ से ये इन्फॉर्मेशन निकल कर आई है कक्षाएं 11,12 स्नातक को स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी छात्रवृत्ति के 10 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। छात्र 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। समाज कल्याण विभाग ने गुरुवार को दसमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की समय सारिणी जारी कर दी है।
Up scholarship online आवश्यक दस्तावेज
- आय
- जाती
- निवास
- रिजल्ट
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए )
- पासबुक (NPCI होना चाहिए)
टाइम टेबल आ चुका है। बहुत जल्दी आपको वेबसाइट पर देखने को मिलेगा। जैसे ही मिलेगा हम आपके लिए लेकर आ जाएंगे। सामान्य वर्ग ओह, बीसी, एससी और अल्पसंख्यक विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति दी जाएगी। बीते वर्ष करीब 55,00,000 विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया गया था। मास्टर डेटबेस में शामिल होने के लिए संस्थान 7 जुलाई से 25 नवंबर तक आवेदन करेंगे। ठीक है तो यहाँ पर 7 जुलाई से 25 नवंबर तक जो है। कॉलेज को दिया गया है। डेट की कॉलेज वाले जो है उसको भरेंगे। एक बार फिर से देख ले मास्टर डेटबेस में शामिल होने के लिए संस्थान येस जो कॉलेज वाले जो इन्स्टिट्यूशन हैं उन लोगों को भी मास्टर मतलब उनके पास सारा डेटा है इसलिए उनको भी अप्लाई करना पड़ता है। ताकि उनके कॉलेज के बच्चे को जो है स्कॉलरशिप सही ढंग से मिल सके। तो इसलिए कॉलेज वाले को अप्लाई करने का डेट जो है 7 जुलाई से 25 नवंबर तक का दिया गया है। विश्वविद्यालय और संबद्ध एजेंसी फीस का सत्यापन 8 जुलाई से 5 डिसेंबर तक करेगी। निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों की मार्किंग 10 जुलाई से 22 फरवरी 2026 तक किया जाएगा।
up scholarship onlineका सभी दस्तावेज पूरा होना चाहिए
जो भी अपडेशन है, जो आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बाकी सारी चीजें हैं। देखो कॉलेज का भी वेरीफाई यानी सत्यापित होना जरूरी है। कॉलेज का भी रूल्स रेगुलेशन पिछले साल से बना हुआ है। पिछले के पिछले साल से बना हुआ है। ये उन लोगों को भी देखा जाएगा। उन लोगों को भी कुछ क्राइटीरिया फॉलो करनी होगी। तब जाकर होगा तो उन सभी चीजों का के बारे में यह चीजें दी गई है। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से 20 दिसंबर तक किया जाएगा। विद्यार्थी शिक्षण संस्थान में जरूरी दस्तावेज सही शिक्षण अब क्या होता है ना जिनको नहीं पता मैं बता दूँ ऑनलाइन पहले एक बार फॉर्म भरना पड़ता है। स्टूडेंट को फिर उसका सहारा प्रिंट आउट निकाल कर के अपने कॉलेज में या स्कूल में ले जाकर जमा करना पड़ता है। तब जाकर के जो है आपका फॉर्म कॉलेज वाले स्कूल वाले आगे फॉर्वर्ड करते हैं। यही रूल है तो ये सब काम करने का इसमें डेट बताया गया। सारा पूरा डेट ही के ऊपर जो है चल रहा है।
आवश्यक पॉइंट
Up scholarship online 2025-26 ऑफिसियल वेबसाइट | https://scholarship.up.gov.in/ |
Start date ऑनलाइन | 7 जुलाई 2025 |
Last date | 30 नवम्बर 2025 |
NPCI लिंक | NPCI link |
Up scholarship online Status | Link |
Aadhar Status | Aadhar Link |
up scholarship online 2025-26 मार्च तक पैसा आने लगेगा
आप लोगों को जो है 12 मार्च तक का समय बताया जा रहा है कि 12 मार्च से बच्चों के अकाउन्ट में पैसा आना स्टार्ट हो जाएगा। इस बार का डेट 12 मार्च रखा गया है। तो ये पूरा स्कॉलरशिप से रिलेटेड इन्फॉर्मेशन है। हम बार बार आपको बोल रहे हैं। इसके लिए आपको जो डाक्यूमेंट्स चाहिए वो रेडी कर लो, खास करके अपना बैंक अकाउन्ट। जो आपका बैंक अकाउन्ट आप डालने वाले हो उस बैंक अकाउन्ट का एनपीसीआइ मैपिंग करवा लीजिएगा। पिछली बार पिछली बार के हर बार बहुत सारे बच्चों का सिर्फ इस वजह से जो है पैसा नहीं आता है, रिजेक्ट हो जाता है। या फिर पैसा आ करके रिटर्न हो जाता है फेल्ड दिखाता है वो किस लिए क्योंकि उनका बैंक अकाउन्ट एनपीसीआइ मैपिंग नहीं रहता है। एनपीसीआइ मैपिंग से रिलेटेड इन्फॉर्मेशन नहीं है तो अपने बैंक में जाकर के भी पूछ सकते हो। कैसे हम चेक करते हैं कि एन पी से ही मैपिंग है कि नहीं? वो सब चीज़ आपको पहले से कंप्लीट कर लेना ठीक है तो ये तो आपको बैंक से रिलेटेड चीजें हो गई। दूसरा आ जाएगा इन्कम सर्टिफिकेट इन्कम सर्टिफिकेट जैसे की आप जानते हो आपके पेरेंट्स का लगता है ठीक है, आपके पिता का या माता का? जो भी आपके गार्डियन होंगे उनका लगता है। तो वो आपको रेडी करके रख लेना ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। ये भी याद रख लेना वॅन ईयर के वाला होना चाहिए तो इन्कम सर्टिफिकेट आपका होना चाहिए। इसके अलावा जो है आपके जो डाक्यूमेंट्स है, जो भी आप फॉर्म भरने वाले हो, मान लो कि आप ग्रेजुएशन कंप्लीट कर ली हो और बी ऐड में अडमिशन लिए हो तो ग्रैजुएशन का डाक्यूमेंट्स होना चाहिए। क्योंकि जो स्कॉलरशिप मिलता है, पिछले क्लास के परफॉरमेंस पर मिलता है तो ये सारी चीजें आपको रेडी कर लेनी है।