सौचालय योजना का ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट कर दिया गया है।सौचालय योजना के अंतर्गत अगर अभी तक आप लोगों को सौचालय योजना का लाभ नहीं मिला है तो आप लोग किस प्रकार से सौचालय योजना का ऑनलाइन आवेदन भरेंगे? ताकि आपका ऐप्लिकेशॅन एप्रूव्ड हो और आपको भी पेमेंट आपके बैंक अकाउन्ट में दिया जाए तो पूरा प्रोसेस आज के आर्टिकल में आपको हम लाइव दिखाएंगे। तो आर्कोटिकल को शुरू से लेकर अंत तक आप लोगों को पढ़ना है ताकि जो पात्र लाभार्थी हैं वह लोग आसानी से अपना फॉर्म भरकर इसका लाभ ले पाए। अगर अभी तक आप लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय योजना का लाभ नहीं मिला है तो आप लोग किस प्रकार से खुद से ही घर बैठे आधार ओह टी पी के जरिए ही अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। किसी के सामने आपको हाथ जोड़ने की आवश्यकता नहीं है और किसी भी व्यक्ति को आपको एक पैसा देने की आवश्यकता नहीं है। सारा काम डिजिटली ऑनलाइन आप अपने खुद से करेंगे और आपका जो अमाउंट है, सारा अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में आएगा। बीच में कोई बीच बिचौलिया नहीं होगा तो आवेदन करने का भी एक तरीका होता है
Shauchalay yojana Online
आप में से काफी सारे लोग आर्टिकल के माध्यम से आवेदन कर देते हैं लेकिन उनका ऐप्लिकेशॅन रिजेक्ट हो जाता है। रिजेक्ट होने का कारण यह होता है कि सही तरीके से आवेदन ना किया गया हो और वहाँ पर जो डीटेल मांगी जाती है, कुछ लोग वहाँ पर गलत डीटेल फील कर देते हैं। इस वजह से वह लोग अपात्र हो जाते हैं तो आवेदन कैसे करना है? आइए जानते हैं तो सबसे पहले आपको क्या करना है
- आप डाइरेक्टली गूगल पे भी सर्च कर सकते हैं इस लिंक पे और आपको इस वेबसाइट पे आ जाना है।
- इस वेबसाइट पे आने के बाद आपको यहाँ पर सिटीजन कार्नर का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
- सिटीजन कार्नर ठीक है, इसी पे ही आपको दूसरे नंबर पे ऑप्शन दिखाई देगा।
- ऐप्लिकेशॅन फॉर्म फॉर आई हेच हेच एल ठीक है आपको इसी वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है। जैसे ही आप इस ऑप्शन पे क्लिक करते हैं तो आपके सामने इस प्रकार से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का ऑप्शन आ जाएगा तो यहाँ पे आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा।
- पहला है साइन दूसरा है सिटीजन रजिस्ट्रेशन का।
- तो यहाँ पर अगर आप फर्स्ट टाइम आए हैं इस पेज पे तो आपका आइडी नहीं बना होगा तो सबसे पहले आपको सिटीजन रजिस्ट्रेशन पे क्लिक कर देना है।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना एक आइडी को क्रियेट करना है, तो आइडी क्रियेट करने के लिए आपको यहाँ पर अपना एक मोबाइल नंबर डाल देना है।
- गेट ओह टी पी पर क्लिक करना है और फिर वह ओह टी पी आप यहाँ डाल देंगे तो यहाँ पर ओह टी पी डालने के बाद सीधा वेरीफाई ओह टी पी पर क्लिक करेंगे।
- जैसे ही आप वेरीफाई ओह टी पी पर क्लिक करते हैं। तो आप देखेंगे इस प्रकार से आपका मोबाइल नंबर वेरिफ़िएड हो जाएगा। इसके बाद जो भी आपका नाम होगा आप यहाँ पर अपना नाम डालेंगे।
Shauchalay yojana Online में फॉर्म फरने का उम्र
- और हाँ, एक चीज़ का आपको ध्यान रखना है जिसके नाम से आप यह आइडी बना रहे हैं।
- उनकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। अगर आप खुद अप्लाई कर रहे हैं, खुद बना रहे हैं। तो आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- ठीक है तो यहाँ पे फिर नाम डालेंगे यहाँ पे, जो भी आपका जेंडर है मेल फीमेल वो आप सेलेक्ट कर लेंगे। इसके बाद जो भी आपका एड्रेस है, आपके आधार कार्ड में जैसा एड्रेस दिया गया है वैसा अपना रेसिडेंशियल एड्रेस यहाँ डालेंगे और यहाँ पे जो स्टेट का नाम है यहाँ से आप अपने स्टेट का चयन करेंगे यहाँ पे आप भारत के सभी राज्यों का नाम देख सकते हैं।
- यानी कि भारत के जीतने भी नागरिक हैं। सभी लोग यहाँ से अपना आवेदन कर सकते हैं। अपने स्टेट से आपके सभी स्टेट का नाम आपको देखने को मिल जाएगा।
- इसके बाद फिर यहाँ पे जो कोड दिया गया है या कोड आप जो है तो यहाँ पे डालने के बाद सीधा आप समिट पे क्लिक कर देंगे।
- तो आपका जो आइडी है वह क्रियेट हो जाएगा, आइडी क्रियेट हो जाने के बाद फिर आप जो है लॉगिन पेज पे क्लिक करेंगे।
- लॉगिन पेज पे क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार से लॉगिन पेज आ जाएगा।
- तो यहाँ पे जीस नंबर से अभी आपने आइडी को क्रियेट किया है, वही मोबाइल नंबर यहाँ डालेंगे और फिर आप गेट ओह टी पी में क्लिक करेंगे तो आपके नंबर पर एक वॅन टाइम पासवर्ड आएगा यानी की ओह टी पी आएगा वो ओह टी पी।
- आपको इस कॉलम में फील कर देना है ओह टी पी को डाल दिया है।
- इसके बाद जो भी कैप्चर दिख रहा है, कैप्चर को आपको यहाँ पे फील कर देना है। तो जो भी यहाँ पे हमारे सामने है, आपको ध्यान से सही फील करना है। ठीक है यहाँ डालने के बाद फिर आप यहाँ पर साइन पे क्लिक करेंगे।
- जैसे ही आप साइन पे क्लिक करेंगे तो यहाँ पे फर्स्ट टाइम, आपका नाम और आपका जो भी एड्रेस होगा वो देखने को आपको मिल जाएगा।
Shauchalay yojana Online करने का तरीका
- इसके बाद यहाँ पर आपको ऑप्शन देखने को मिलेगा, न्यू ऐप्लिकेशॅन आप न्यू ऐप्लिकेशॅन पे क्लिक करेंगे।
- न्यू ऐप्लिकेशॅन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार से एलिजिबिलिटी का एरिया आ जाएगा।
- तो यहाँ पर आप जो इस प्रकार से अपने एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया को पढ़ सकते हैं।
- अगर आप इसके अंतर्गत जो है एलिजिबल है तो आप कहीं भी एक जगह क्लिक करेंगे।
- इसके बाद यहाँ पर आपने जो स्टार्टिंग में अपना स्टेट एड्रेस था, उसके अकॉर्डिंग यहाँ पर आपका स्टेट आटोमेटिक आ जाएगा।
- यहाँ पर फिर आप अपना डिस्ट्रिक्ट का सेलेक्शन करेंगे।
- आप का जो भी ब्लॉक है अपने ब्लॉक का चेन आप यहाँ से करेंगे।
- अपने ग्राम पंचायत का चेन आप लोग यहाँ से करेंगे फिर यहाँ से आप अपने विलेज का नाम सेलेक्ट करेंगे और विलेज का जो भी हैबिटेशन नेम होता है वह आपको यहाँ से सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद यहाँ पर सेक्शन बी टॉयलेट ओनर पर्टिकुलर का ऑप्शन आ जाता है। तो यहाँ पर फिर आपको अपना जो यहाँ पूछ रहा है नेम उस पर आधार आपके आधार कार्ड पर जैसा नेम है, ठीक है, वैसा नेम आपको यहाँ डाल देना है और इसके बाद जैसा आपका आधार कार्ड नंबर है वह यहाँ डालेंगे वेरीफाई आधार नंबर पर क्लिक करोगे तो आपका आधार जो यहाँ पर वेरिफ़िएड हो जाएगा। नंबर वेरिफ़िएड होने के बाद इसपे आप यहाँ पर क्न्सर्न पर टिक करेंगे।
- और फिर इसके बाद नीचे आएँगे करते हुए तो यहाँ आपको आपके फादर या हज़्बंड का नाम मांगा जाएगा, तो अगर कोई लेडीज अप्लाई कर रही है, जिससे की शादी हो गई है, तो यहाँ पे हज़्बंड का नाम डालेंगे।
- अगर कोई पुरुष कर रहा है और जिसका पिताजी का जो भी नाम है, वह नाम डालेंगे और यहाँ पर जो भी आपका जेंडर होगा, अपना जेंडर चूस कर लेंगे। इसका जो भी आपकी कैटेगरी होगी आप यहाँ से अपनी कैटेगरी का सेलेक्शन करेंगे।
- यहाँ से अपने सब कैटेगरी का सेलेक्शन करेंगे और यहाँ पे आपका कार्ड का टाइप किया है। वो आपको सेलेक्ट करना है और आपको यहाँ पे अपना कार्ड नंबर डाल देना है।
- यानी की अगर आपका एपीएल कार्ड है तो एपीएल कार्ड का नंबर डालेंगे बीपीएल कार्ड है तो बीपीएल कार्ड का आपको नंबर डालना पड़ेगा।
- इसके बाद यहाँ पर आप अपना एक कॅाटाक्ट नंबर डाल देंगे।
- यहाँ पर आप अपना एक ईमेल आई डाल देंगे और यहाँ पर फिर आपको अपना कंप्लीट एड्रेस आधार के अनुसार फील कर लेना है।
- इसके बाद फिर नीचे आता है सेक्शन सी बैंक अकाउन्ट डीटेल, तो यहाँ पर अब आपको ज़ोन से बैंक अकाउन्ट में इसकी इन्सटॉलमेंट चाहिए।
- वो बैंक अकाउन्ट की डीटेल फील करनी होगी तो सबसे पहले यहाँ पे अपना जो बैंक का आई ऐफ़ एससी कोड है वो डाल देंगे।
Shauchalay yojana Online बैंक विवरण का भरने का तरीका
- इसके बाद फिर आटोमेटिक यहाँ पे जो बैंक का नाम है वो आ जाएगा।
- इसके बाद आपको यहाँ पे ब्रांच को सेलेक्ट कर लेना है। ब्रांच का जो भी एड्रेस है फिर आटोमेटिक आ जाएगा।
- बैंक का स्टेट का नाम बैंक का डिस्ट्रिक्ट का नाम आटोमेटिक फील हो जाएगा।
- इसके बाद, फिर यहाँ पर आपको अपना अकाउन्ट नंबर डाल देना है और यहाँ पर फिर आपको अपना कन्फर्म अकाउन्ट नंबर डाल देना है यानी कि अकाउन्ट नंबर यहाँ पर आपको दो बार डालना है, इसीलिए ताकि आपका जो अकाउन्ट नंबर है मिस्टेक ना हो।
- अकाउन्ट नंबर सही सही डाल देने के बाद यहाँ पर फिर आपको आपके जो बैंक का पासबुक है ठीक है।
- उस पासबुक को आपको अपने जो है, मोबाइल से फोटो खींच लेनी है या अगर आपके पास कंप्यूटर है लैपटॉप है और प्रिंटर है, तो आप जो है उसकी मदद से इसको प्रिंट कर सकते हैं और फिर यहाँ पर आप जो है स्कैन करके अपलोड करेंगे।
- जिसका यहाँ पर साइज जो है 200 केवी रखा गया है। यहाँ पर आप पीडी ऐफ़ जीपी इ जी, जे पी जीपी, एनजी में आप इसको आसानी से अपलोड कर सकते हैं।
- अपलोड करने के बाद सीधा आप यहाँ पर अप्लाई पर क्लिक करेंगे। अप्लाई पर क्लिक करने के बाद तुरंत ही आपका जो रजिस्ट्रेशन नंबर है, आपके नंबर पर एस एमएस में आ जाएगा और आपको आपके स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगा। ठीक है तो यह प्रोसेसर है आपका अप्लाई करने का।
- अप्लाई हो जाने के बाद अब आप इसका स्टेटस कैसे चेक करेंगे? तो स्टेटस चेक करने के लिए आपको यहाँ पे ऑप्शन दिखा देता है।
- क्यूँ ऐप्लिकेशॅन आप यहाँ पे क्यूँ ऐप्लिकेशॅन पे क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार से ऐप्लिकेशॅन का स्टेटस आ जाएगा तो यहाँ पे आप अपने ऐप्लिकेशॅन नंबर पे क्लिक करके भी इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- साथ ही साथ यहाँ पे ट्रैक स्टेटस का ऑप्शन है।
- तो यहाँ पे ट्रैक स्टेटस पे क्लिक करके भी अपने स्टेटस का ऑप्शन जो है वो ट्रैक कर सकते हैं।
- तो इस प्रकार से आप लोग बहुत ही आसान से स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत आप लोग अपना शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- अब इसके बाद जो आपकी डीटेल है। वो एक बार वेरीफाई की जाएगी। जांच की जाएगी।
- अगर आप इसके लिए पात्र है तो आपके बैंक अकाउन्ट में आपका जो पेमेंट है वो क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा।
- ऐप्लिकेशॅन अप्रूव़ करके और अगर आप अपात्र होते हैं तो ऐसे में आपका ऐप्लिकेशॅन यहाँ पे रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
- तो इस प्रकार से आप लोग बहुत ही आसानी से शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।